Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Cut Off 2021: Jesus and Mary College Cutoff 100 percent in Psychology

DU Cut Off 2021: जीसस एंड मैरी कॉलेज का मनोविज्ञान विषय में कटऑफ शत प्रतिशत

DU Cut Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सबद्ध जीसस एंड मैरी कॉलेज ने शुक्रवार को मनोविज्ञान विषय में बीए (ऑनर्स) के लिए कटऑफ प्रतिशत जारी किया जो उन विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत है जिनके...

Alakha Ram Singh भाषा, नई दिल्लीFri, 1 Oct 2021 05:08 PM
share Share
Follow Us on

DU Cut Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सबद्ध जीसस एंड मैरी कॉलेज ने शुक्रवार को मनोविज्ञान विषय में बीए (ऑनर्स) के लिए कटऑफ प्रतिशत जारी किया जो उन विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत है जिनके सबसे बेहतर चार विषयों के प्रतिशत में यह विषय नहीं है। 

वहीं, जिन विद्यार्थियों के बेहतरीन चार विषयों में मनोविज्ञान शामिल है, उनके लिए कटऑफ 99 प्रतिशत है। कॉलेज के मुताबिक जो विद्यार्थी राजनीति शास्त्र में बीए (ऑनर्स) करना चाहते हैं और बेहतर चार विषयों में यह विषय नहीं है, उनके लिए 99.75 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी। 

इसी पकार अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ गया है जबकि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 99 प्रतिशत की जरूरत होगी। इस प्रकार इस विषय में प्रवेश के लिए मानविकी और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को 97 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत होगी। कॉलेज ने इस साल बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम के लिए क्रमश: 98 प्रतिशत और 97.25 प्रतिशत का कटऑफ जारी किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें