DU Admissions 2020: पहले दिन मिले 19 हजार आवेदन
दिल्ली यूनिवरसिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के पहले दिन 19000 आवेदन प्राप्त किए हैं। आपको बता दें कि शनिवार को ही यूनिवर्सिटी ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है।...
दिल्ली यूनिवरसिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के पहले दिन 19000 आवेदन प्राप्त किए हैं। आपको बता दें कि शनिवार को ही यूनिवर्सिटी ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। अधिकारियों की मानें तो कागजों की वैरिफिकेशन में उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों के अनुसार 70,000 सीटों के लिए अभी तक 19000 आवेदन आ चुके हैं, इसमें से 1,628 अप्रूव हो चुके हैं और 920 स्टूडेंट्स ने 920 स्टूडेंट्स ने पैमेंट कर दी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइ कर दी है।
डीयू में रेगुलर के लिए करीब 70 हजार और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में करीब 15 हजार सीट हैं।
आपको बता दें कि डीयू में दाखिला के लिए पांच साल बाद 100 फीसदी की कट ऑफ जारी हुई है। इसमें मानविकी के तीन पाठ्यक्रमों बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और मनोविज्ञान में दाखिला के लिए लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन ने 100 फीसदी की सबसे ऊंची कट ऑफ जारी की है तो वहीं विज्ञान व कॉमर्स संकाय से भी लेडी श्रीराम ऑफ कॉलेज फॉर वूमेन ने बीकॉम ऑनर्स और बीएसएसी ऑनर्स भौतिक विज्ञान के लिए 99.75 फीसदी की सबसे ऊंची कट ऑफ जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।