DU Admission: डीयू में 12 अगस्त से शुरू होंगे ईसीए-स्पोर्ट्स ट्रायल
DU Admission: प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों, ईसीए (एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी) और खेल कोटे के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू होने की संभावना है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से इसी अनुसार
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों, ईसीए (एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी) और खेल कोटे के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू होने की संभावना है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से इसी अनुसार अपनी तैयारी करने को कहा है।
विश्वविद्यालय के मुताबिक, बीए (एच) संगीत, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल, बीएससी (पीई, एचईआरएस), अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों और खेल सुपरन्यूमेररी कोटा के लिए परीक्षण 12 अगस्त से शुरू हो सकते हैं। कार्यक्रम की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश वेबसाइट admission. uod. ac. in और संबंधित कॉलेज-विभाग की वेबसाइट को नियमित रूप से देखने की सलाह दी है।
कोटे का आवंटन तीसरे चरण के साथ होगा विश्वविद्यालय के मुताबिक सीडब्ल्यू, ईसीए, खेल, पीएमएसएसएस, सिक्किम नामांकित, दिल्ली विश्वविद्यालय वार्ड कोटा के सुपरन्यूमेररी कोटा के लिए आवंटन तीसरे चरण के साथ किया जाएगा। तीसरे चरण के आवंटनों का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। प्रोग्राम कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेफरेंस (पसंद) भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार नौ अगस्त रात 11.59 तक के लिए बढ़ा दी गई है, जो उम्मीदवार पहला चरण पूरा चुके हैं, उन्हें दूसरा चरण पूरा करने के लिए अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन करना होगा।
उम्मीदवारों द्वारा सेव किए गए प्रेफरेंस ही उनके आवेटन और प्रवेश को निर्धारित करेंगे। यदि उम्मीदवार को कोई प्रोग्राम या कॉलेज स्वीकार्य है तो उसे अधिकतम संख्या में प्रेफरेंस चयन करने की सलाह दी गई है। दूसरे चरण की अंतिम तिथि के बाद प्रोग्राम और कॉलेज को जोड़ने-हटाने या संपादित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आईपीयू में विभिन्न कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।
छात्र घर बैठे प्रवेश प्रक्रिया जान सकेंगे
ईसीए और खेल सुपरन्यूमेररी कोटा के परीक्षण और प्रवेश की प्रक्रिया को समझाने के लिए शुक्रवार नौ अगस्त को तीन बजे वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। यह दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इससे छात्रों को फॉर्म भरने के साथ ही पूरी प्रक्रिया जानने में आसानी होगी। उनका समय बर्बाद नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।