Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2023: Registration for undergraduate courses in Delhi University will start from June

डीयू एडमिशन 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के पंजीकरण जून से होंगे शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को डीयू ने शुरू कर दी है। छात्र संगठन यूजी व पीजी दाखिले के लिए छात्रों को जानकारी देंगे। वहीं डीयू में स्नातक दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSun, 28 April 2024 07:59 AM
share Share

DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के स्नातक पाठ्यक्रम के दाखिले के पंजीकरण जून से शुरू करेगा। डीयू प्रशासन की तरफ से जून के पहले से तीसरे सप्ताह के दौरान स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर पंजीकरण शुरू किया जाने की उम्मीद है। इससे पूर्व डीयू ने 80 से अधिक पीजी पाठ्यक्रमों के पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी है। अभी तक सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन के तहत पीजी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कर लिया है। छात्र 25 मई को रात 11.59 बजे तक डीयू की सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (पीजी)-2024 में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 13 अप्रैल को सीयूईटी-पीजी के नतीजों की घोषणा की थी। जिसके बाद डीयू ने पीजी पाठ्यक्रम के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। अब डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों के दाखिले के पंजीकरण के लिए भी योजना तैयार करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में डीयू के कुलसचिव प्रो विकास गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के तहत 31 जुलाई से नए सत्र को शुरू कर देंगे। जून में यूजी पाठ्यक्रमों के पंजीकरण को शुरू करेंगे। छात्रों के लिए सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (यूजी)-2024 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन शुरू करेंगे। साथ ही डीयू के हेल्प सेंटर में नियमित रूप से छात्रों को यूजी दाखिले को लेकर जानकारी भी साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि एनटीए की तरफ से 30 जून को सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पहले तीन चरणों में यूजी की सीट आवंटन प्रक्रिया होगी शुरू
प्रो विकास ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया के तहत पहले तीन चरणों तक सीटों तक छात्रों को सीटें आवंटित करेंगे। जून में पंजीकरण के बाद जब एनटीए की तरफ से सीयूईटी-यूजी 2024 के नतीजे घोषित हो जाएंगे। उसके बाद छात्रों को सीट आवंटन की प्रक्रिया को जुलाई में शुरू करेंगे।

छात्रों को दाखिले के बारे में मिलेगी जानकारी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने यूजी व पीजी दाखिले को लेकर शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं। एबीवीपी के प्रतिनिधि आशुतोष ने बताया कि डीयू के लगभग 70 कॉलेजों व 20 से अधिक विभागों में 1500 से अधिक एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र के बारे में सूचना देंगे। छात्रों के लिए हर कॉलेज में दाखिले के संबंध में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें छात्रों को प्रत्येक कॉलेज के पाठ्यक्रम संयोजन (कॉम्बिनेशन) के बारे में जानकारी भी देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें