DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में खेल कोटे से दाखिले के लिए ट्रायल शुरू
DU Admission 2022: करीब दो साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्पोर्ट्स कोटे के तहत स्नातक में दाखिले के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू हो गया। सुबह 8 बजे से ट्रायल होने वाला था लेकिन ट्रायल देर से शु
DU Admission 2022: करीब दो साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्पोर्ट्स कोटे के तहत स्नातक में दाखिले के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू हो गया। सुबह 8 बजे से ट्रायल होने वाला था लेकिन ट्रायल देर से शुरू हुआ। ट्रायल चार नवंबर को समाप्त होंगे।
खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को खेल प्रमाणपत्र लाने के साथ कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के आवेदन की प्रति और एक पहचान पत्र लाना जरूरी है। डीयू में खेल कोटा में 27 खेल महिलाओं के लिए और 26 पुरुषों के लिए हैं। ट्रायल के दौरान सभी अभ्यर्थियों को ट्रायल के समय से आधे घंटे पहले डीयू द्वारा निर्धारित केंद्र पर पहुंचना होगा। स्पोर्ट्स ट्रायल खत्म होने के बाद प्रदर्शन के आधार पर स्नातक में दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सोमवार को बेसबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, डाइविंग, हाकी, स्क्वैश, स्विमिंग, ताइक्वांडो, वालीबाल के ट्रायल शुरू हुए। राजस्थान के जोधपुर से आई छात्रा नैंसी मिश्रा ने बताया कि उन्होने ताइक्वांडो में जूनियर और सीनियर दोनों लेवल पर ट्रायल दिया है, जिससे उनको दो सर्टिफिकेट एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल के सर्टिफिकेट मिले हैं पर सेल्फ अटेस्ट न होने के कारण उनके गोल्ड मेडल का सर्टिफिकेट अस्वीकार्य कर दिया गया। कई ऐसे छात्र भी थे जिनका कहना था कि खेल कोटा के प्रमाणपत्र अपलोड करने में उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक डा. अनिल कलकल ने बताया कि दिल्ली के अलावा दिल्ली के बाहर के छात्र भी ट्रायल के लिए आए। कई छात्रों की ट्रेन देर थी इसलिए ट्रायल निर्धारित समय से थोड़ी देर में शुरू हुआ।
एसओएल आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में आ रही विभिन्न समस्याओं को उठाया और प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने की मांग की। संगठन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एसओएल के छात्रों के साथ नियमित कक्षा करने वाले छात्रों की अपेक्षा भेदभाव किया जाता है। उन्होंने एसओएल प्रशासन द्वारा फीस बढोतरी के खिलाफ भी अपनी आपत्ति जताई। एसओएल में आवेदन की तिथि 15 नवंबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।