Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2022: Admission will be available on 70 thousand seats in 67 colleges of DU from CUET chance to apply till October 3

DU Admission 2022: सीयूईटी से डीयू के 67 कॉलेजों में 70 हजार सीटों पर मिलेंगे दाखिले, 3 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने विभिन्न कॉलेजों की 70 हजार सीटों के लिए सोमवार को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) की शुरुआत की। डीयू के 67 कॉलेजों के 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में सी

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 09:20 PM
share Share
Follow Us on

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने विभिन्न कॉलेजों की 70 हजार सीटों के लिए सोमवार को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) की शुरुआत की। डीयू के 67 कॉलेजों के 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में सीएसएएस के तहत दाखिल होंगे। कुलपति प्रो. योगेश कुमार ने कहा, इस साल नया सत्र 1 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। हम स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीएसएएस पोर्टल शुरू कर रहे हैं। कुलपति ने कहा, यह पोर्टल तीन अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिससे छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए 21 दिन का समय मिलेगा। दाखिला प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसका पहला चरण सोमवार से शुरू हो गया। आवेदन के लिए http://admission.uod.ac.in/ पर क्लिक करना होगा।

पहली बार सीयूईटी से दाखिला : गौरतलब है कि पहली बार डीयू केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिला करेगा। सीयूईटी के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद है। डीयू पहली काउंसलिंग में सामान्य व ओबीसी वर्ग में 20 फीसद तथा एससी, एसटी वर्ग में 30 फीसद अधिक सीटों पर अधिक दाखिला लेगा ताकि यदि छात्र बाद में अपना दाखिला वापस लेते हैं तो तब भी पहले रांउड की कम से कम सीटें खाली हों।

10 अक्टूबर के बाद ईसीए, स्पोर्ट्स कोटा के ट्रायल
ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के ट्रायल 10 अक्तूबर के बाद होंगे। कुलपति ने बताया, आरक्षित श्रेणियों के लिए दाखिला के लिए डीयू गंभीर है। इसीलिए श्रेणी की सीटों पर पहले राउंड में ही 30 फीसदी अतिरिक्त दाखिलों का प्रावधान रखा गया है। प्रदर्शन-आधारित प्रोग्रामों में सीट आवंटन के लिए 50 फीसदी सीयूईटी स्कोर से और 50 फीसदी वेटेज परफार्मेंस टेस्ट स्कोर से दिया जाएगा । ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत प्रवेश के लिए 25 फीसद सीयूईटी स्कोर और 75 फीसद वेटेज सर्टिफिकेट और ट्रायल को दिया जाएगा।

तीन चरणों में होगी दाखिला प्रक्रिया
डीयू में दाखिला प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। दाखिला शाखा की प्रमुख प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि पहले चरण के तहत सीएसएएस-2022 के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के आवेदकों के लिए 100 रुपये और सामान्य, ओबीसी नॉन क्रीमीलीयर, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपए का एकमुश्त आवेदन शुल्क देना होगा जोकि लौटाया नही जाएगा।

पहला चरण
- इच्छुक उम्मीदवारों को सीएसएएस-2022 के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सीयूईटी (यूजी)-2022 की आवेदन संख्या अनिवार्य होगी। आवेदक द्वारा सीयूईटी (यूजी)-2022 के दौरान प्रस्तुत किए गए व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, फोटो और हस्ताक्षर आदि सीएसएएस-2022 में स्वतः एकीकृत हो जाएंगे।
- उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत विवरण, श्रेणियां, उप-श्रेणियां, जाति संबंधी जानकारी भरने में सावधानी बरतें, क्योंकि इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हो सकता है।

- डीयू से सभी संचार पोर्टल पर दी गई ई-मेल आईडी पर ही किए जाएंगे। उम्मीदवारों को उन सभी विषयों के अंक भी भरने होंगे, जिनमें उन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है ।
- उम्मीदवार 12वीं के अंक भरते समय सावधानी बरतें क्योंकि यदि मेरिट टाई हो जाती है तो उस स्थिति में यह अंक महत्वपूर्ण साबित होंगे।

दूसरा चरण
- दूसरा चरण सीयूईटी परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगा। इसमें उम्मीदवारों को अपने प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन का चयन करना होगा और वरीयताएं भरनी होंगी। पाठ्यक्रम और कॉलेज संयोजन के चयन का क्रम भी सीटों के आवंटन के लिए वरीयता क्रम का निर्धारण करेगा। लिहाजा उम्मीदवार को वरीयता क्रम में प्रोग्राम और कॉलेज संयोजनों की वरीयता को ध्यान से प्राथमिकता देनी चाहिए ।
-उम्मीदवारों को वरीयता भरने के चरण के अंतिम दिन पर या उससे पहले 'सबमिट' पर क्लिक करके प्रोग्राम और कॉलेज संयोजनों के लिए वरीयता क्रम की पुष्टि करनी होगी। समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन वरीयता सूची के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तीसरा चरण
- एक बार किसी विशेष राउंड में सीट आवंटित हो जाने के बाद, उम्मीदवार को दिए गए आवंटन राउंड के लिए अंतिम तिथि/समय से पहले उसे आवंटित सीट को 'स्वीकार' करना होगा। किसी विशेष आवंटित सीट की स्वीकृति का प्रावधान केवल उसी दौर के लिए मान्य होगा, जिसमें सीट आवंटित की गई थी। आवंटित सीट के लिए गैर-स्वीकृति के रूप में कार्रवाई नहीं की जाएगी और आवंटित सीट को रद के रूप में माना जाएगा। उम्मीदवार अब सीएसएएस-2022 के बाद के दौर में भाग लेने में सक्षम नहीं होगा।
-यदि किसी उम्मीदवार को किसी विशेष राउंड में कई सीटों की पेशकश की जाती है, तो उसे केवल एक सीट स्वीकार करनी होगी। एक बार जब उम्मीदवार आवंटित सीट को स्वीकार कर लेता है, तो संबंधित कॉलेज उम्मीदवार द्वारा अपलोड की गई पात्रता और दस्तावेजों की जांच करेगा। सत्यापन के बाद, कॉलेज उम्मीदवार की सीट को 'स्वीकृति' या 'अस्वीकार' करेगा। एक बार कॉलेज की मंजूरी के बाद, उम्मीदवार को 'प्रवेश शुल्क' का भुगतान करना होगा। प्रवेश शुल्क का सफल प्रेषण उम्मीदवार के आवंटित कॉलेज और प्रोग्राम में अनंतिम प्रवेश की पुष्टि करेगा।

खाली सीटों की भी जानकारी मिलेगी
अभ्यर्थी के अस्वीकृति, रद्द होने और नाम वापसी के कारण खाली हुई सीटों की उपलब्धता के आधार पर डीयू कई आवंटन राउंड घोषित कर सकता है। प्रत्येक आवंटन राउंड से पहले दाखिला वेबसाइट (admission.uod.ac.in, http://admission.uod.ac.in/) पर रिक्त सीटों की जानकारी देगा। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार सभी आवंटन राउंड के लिए पात्र होंगे, सिवाय उन आवेदकों के जिनकी आवंटित सीट दाखिला किसी भी कारण से रद्द कर दिया गया हो। विश्वविद्यालय ने ऐसा प्रावधान भी किया है जिसके माध्यम से आवेदक अनुमोदन के दौरान कॉलेज द्वारा उठाए गए किसी भी प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।

बीच में प्रवेश का भी है प्रावधान
निर्धारित समय के दौरान किसी कारणों से सीएसएएस-2022 के लिए आवेदन करने में विफल रहे उम्मीदवारों के लिए डीयू ने मध्य में भी दाखिला का प्रावधान किया है। ऐसे उम्मीदवार सीएसएएस-2022 में मिड-एंट्री शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करके भाग ले सकते हैं। हालांकि, मध्य में प्रवेश के लिए केवल तभी विचार किया जा सकता है जब उन सभी उम्मीदवारों के सीट आवंटन हो चुके हों, जिन्होंने पहले आवेदन किया था और न्यूनतम घोषित स्कोर से अधिक योग्यता अंक आवंटित किए गए थे। (बी.ए. बी.ए. ऑनर्स म्यूजिक, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स), ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा जैसे प्रदर्शन-आधारित प्रोग्रामों के लिए मिड एंट्री प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें