DU Admission 2021 : मामूली कमी के साथ जारी हुई स्पेशल कटऑफ, दाखिला आज से
DU Admission 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार की देर शाम स्पेशल कटऑफ जारी कर दी। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला के लिए तीन कटऑफ के बाद अब स्पेशल कटऑफ निकाली है। इस कटऑफ में सभी कॉलेजों...
DU Admission 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार की देर शाम स्पेशल कटऑफ जारी कर दी। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला के लिए तीन कटऑफ के बाद अब स्पेशल कटऑफ निकाली है। इस कटऑफ में सभी कॉलेजों ने प्रमुख कोर्स में मामूली कमी की है। सामान्य वर्ग में कई कॉलेजों में प्रमुख विषयों में सीटें भर चुकी हैं। दोपहर तक जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय और आर्यभट्ट महाविद्यालय ने अपनी कटऑफ जारी की वहीं बाकी कॉलेजों की कटऑफ देर शाम जारी हुई। विश्वविद्यालय ने अब तक तीन 'कट-ऑफ' सूचियां जारी की हैं, जिनमें से 60,000 से अधिक छात्रों को दाखिला मिला है।
स्पेशल कटऑफ के लिए डीयू ने कॉलेजों को और छात्रों को अलग अलग दिशा निर्देश भी जारी किया है। इस कटऑफ के तहत 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच सुबह 10 बजे से रात 11.59 मिनट तक छात्र दाखिला ले सकेंगे। निर्धारित समय सीमा के बीच दाखिला के लिए आवेदन को कॉलेज 28 नवंबर शाम 5 बजे तक अप्रूव कर सकेंगे और छात्र 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकेंगे।
डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को यदि पिछली कटऑफ में दाखिला मिल चुका है तो स्पेशल कटऑफ में उनको दाखिला नहीं मिल सकेगा। डीयू में दाखिला से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में ऐसा देखा गया है कि छात्र स्पेशल कटऑफ के बारे में पूरी जानकारी नहीं लेते हैं और गलती से अपना दाखिला रद कराकर दूसरे कॉलेज में दाखिला के आवेदन करते हैं लेकिन इस कटआफ के तहत वह कहीं दाखिला नहीं ले पाते थे। अब छात्र गलती से भी ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि स्पेशल कटऑफ के तहत अब छात्र न तो दाखिला रद कर सकता है, न वापस ले सकता है और न कहीं और आवेदन कर सकता है। इस तरह अब यह स्पेशल कटऑफ में केवल उन छात्रों के लिए ही विकल्प बचेगा जो कहीं और दाखिला नहीं लिए हैं या गलती से दाखिला रद करा चुके हैं या वापस ले लिए हैं।
देखिए बीए प्रोग्राम की स्पेशल कट ऑफ-
डीयू में स्पेशल कटऑफ के बाद भी सीट बचने की स्थिति में आगे कटऑफ निकलेगी। डीयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 30 नवंबर को चौथी कटऑफ निकलेगी। जिसके लिए दाखिला 1 नवंबर से 2 नवंबर के बीच सुबह 10 बजे से रात 11.59 तक होगा। जबकि कॉलेज 5 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिला को अप्रूव करेंगे और शनिवार 6 नवंबर शाम 5 बजे तक छात्र फीस जमा कर सकते हैं।
कटऑफ में मामूली हुई कमी
दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 98.25 प्रतिशत, बीएससी (ऑनर्स) रसायन शास्त्र के लिए 96.33 प्रतिशत, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर विज्ञान, गणित(ऑनर्स) और भौतिक विज्ञान (ऑनर्स) के लिए 97 प्रतिशत और कंप्यूटर विज्ञान के साथ बीएससी भौतिक विज्ञान के लिए 95 प्रतिशत कट-ऑफ तय किया है। आर्यभट्ट महाविद्यालय ने बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में प्रवेश के लिए 97 प्रतिशत, बीए (ऑनर्स) हिंदी के लिए 84 प्रतिशत, बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान के लिए 97.75 प्रतिशत, बीकॉम के लिए 96.75 प्रतिशत और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 97 प्रतिशत न्यूनतम आवश्यक अंक तय किए हैं। बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर विज्ञान के लिए 96.5 प्रतिशत, बीए में अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के संयोजन कार्यक्रम के लिए 95.75 प्रतिशत और बीए में अर्थशास्त्र एवं इतिहास संयोजन पाठ्यक्रम के लिए 95 प्रतिशत कट-ऑफ है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, कॉलेज उन पाठ्यक्रमों में विशेष कट-ऑफ जारी करते हैं, जहां दो से अधिक सीटें खाली हैं, क्योंकि वे अत्यधिक दाखिलों का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
नार्थ कैंपस के कॉलेजों में कम मौके
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्पेशल कटऑफ में अधिकांश कॉलेजों में कोई विशेष राहत कटऑफ में नहीं मिली है। तीसरी कटऑफ में जिन विषयों में दाखिला बंद हो चुका था उसमें बहुत कम कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने दाखिला खोला है। नार्थ कैंपस के अधिकांश कॉलेजों में कटआफ में कोई कमी नहीं की गई है। हंसराज कॉलेज में राजनीति विज्ञान सहित अंग्रेजी,हिंदी, फिलॉसफी, संस्कृत,बीकॉम में दाखिला बंद है। हिंदू कॉलेज में भी इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत और सोशियोलॉजी विषय में दाखिला बंद है। यही स्थिति लगभग खालसा, किरोड़ीमल सहित अन्य कॉलेजों की भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।