Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2021: NSUI released helpline number to help students

डीयू दाखिला 2021 : छात्रों की मदद के लिए एनएसयूआई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया को लेकर एनएसयूआई ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एनएसयूआई द्वारा जारी इस 9268030030 नंबर से दाखिला प्रक्रिया के दौरान...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 1 Oct 2021 05:57 PM
share Share
Follow Us on

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया को लेकर एनएसयूआई ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एनएसयूआई द्वारा जारी इस 9268030030 नंबर से दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों के सामने आने वाली परेशानियों का समाधान किया जाएगा।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि छात्र संगठन होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करने दें। अगर छात्रों को कोई परेशानी होगी तो एनएसयूआई उसका जल्द से जल्द समाधान करेगी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी नितीश गौड़ का कहना है कि एनएसयूआई इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए व्यापक रूप से पूरे देश के छात्रों की मदद करेगी तथा सोशल मीडिया के जरिए इस नंबर को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें