Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2021: DU colleges will conduct open days questions asked on helpline

DU Admission 2021: डीयू के कॉलेज कराएंगे ओपन डेज, हेल्पलाइन पर पूछे सवाल

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया को लेकर आयोजित ओपन डेज के बाद अब डीयू के कॉलेजों ने भी ओपन डेज आयोजित करने का निर्णय लिया है। साउथ कैंपस स्थित आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSat, 7 Aug 2021 07:44 PM
share Share
Follow Us on

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया को लेकर आयोजित ओपन डेज के बाद अब डीयू के कॉलेजों ने भी ओपन डेज आयोजित करने का निर्णय लिया है। साउथ कैंपस स्थित आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डा.ज्ञानतोष झा ने बताया कि ऑनलाइन ओपन डेज का 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से सत्र आयोजित होगा जिसमें छात्र दाखिला से जुड़े लोगों से सवाल पूछ सकते हैं। इसी तरह राजधानी कॉलेज ने भी ऑनलाइन ओपन डेज कराने का निर्णय लिया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डा.राजेश गिरी ने बताया कि अगले सप्ताह ऑनलाइन ओपन डेज आयोजित करेंगे लेकिन अभी तिथि तय नहीं है। हमारी कोशिश है कि यदि दाखिला संबंधी कोई सवाल है तो उसका जवाब छात्रों को मिल सके। कई और कॉलेज अपने यहां ओपन डेज आयोजित करने की घोषणा जल्द करने वाले हैं।

डीयू की हेल्पलाइन भी की है जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आवेदन संबंधी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो छात्र डीयू की हेल्पलाइन नंबर 011 2766 6073 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा डीयू ने एडमिशन पोर्टल पर चैट बॉट का भी विकल्प दिया है। जहां जाकर छात्र सवाल पूछ सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें