Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2021: ABVP releases helpline number for all colleges

DU Admission 2021: एबीवीपी ने सभी कॉलेजों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

डीयू प्रवेश प्रक्रिया के लिए एबीवीपी ने कॉलेज अनुसार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही, छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को देखते हुए उनकी सहायता के लिए केंद्रीयकृत हेल्पलाइन नंबर 011...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 1 Oct 2021 07:03 PM
share Share
Follow Us on

डीयू प्रवेश प्रक्रिया के लिए एबीवीपी ने कॉलेज अनुसार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही, छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को देखते हुए उनकी सहायता के लिए केंद्रीयकृत हेल्पलाइन नंबर 011 - 27662725 एवं व्हाट्सएप नंबर 9818459062 जारी किया है।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए डीयू में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है जो पूर्णतः ऑनलाइन है। ऐसे में एबीवीपी ने छात्रों की सहायता के लिए हर वर्ष की भांति प्रत्येक कॉलेज की तरफ से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और केंद्रीय स्तर पर केंद्रीयकृत हेल्पलाइन व छात्र संपर्क के लिए व्हाटसएप नंबर भी जारी किया गया है। एबीवीपी छात्रों की सहायता के लिए डीयू के आर्ट्स फैकल्टी के सामने केंद्रीय हेल्पडेस्क लगाने के साथ हर कॉलेज में अपना हेल्पडेस्क लगाएगी। 

एबीवीपी ने डीयू के 71 कॉलेज में प्रवेश के लिए 150 हेल्पलाइन नंबर द्वारा जारी किए हैं। एबीवीपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के भी सभी प्लेटफार्म पर छात्रों की सहायता करेंगे। एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं प्रान्त मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि डीयू में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए हम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों के प्रवेश संबंधित सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे और हमने प्रशासन से बातचीत करके प्रवेश प्रक्रिया को सुगम रखने का भी प्रयास किया है ताकी छात्रों को ज्यादा समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

फीस बढोतरी को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज इकाई द्वारा शुक्रवार को महाविद्यालय में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ दिन पहले कॉलेज प्रशासन द्वारा कंप्यूटर साइंस कोर्स की फीस जो पहले 32,000 थी उसमें आठ हजार की वृद्धि करते हुए उसे 39,695 कर दी। इसके विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही, कॉलेज के प्राचार्य को एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया। इसके बाद प्राचार्य ने भरोसा दिया की बढ़ी हुई फीस को जल्द वापस लिया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें