DU Admission 2020: डीयू की कुल सीट से अधिक हैं दिल्ली के आवेदक
डीयू में स्नातक में दाखिला के लिए आवेदन करने वालों में बड़ी संख्या दिल्ली के छात्रों की है। डीयू में रेगुलर के लिए करीब 70 हजार और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में करीब 15 हजार सीट...
डीयू में स्नातक में दाखिला के लिए आवेदन करने वालों में बड़ी संख्या दिल्ली के छात्रों की है। डीयू में रेगुलर के लिए करीब 70 हजार और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में करीब 15 हजार सीट हैं।
वहीं, डीयू में केवल दिल्ली के आवेदकों की संख्या 1,42,526 है। दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के छात्र हैं, तीसरे पर हरियाणा व चौथे पर बिहार के छात्र हैं। हालांकि कुल आवेदन में सबसे अधिक सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने आवेदन किया है। इनकी संख्या 285128 है।
राज्य- आवेदन
दिल्ली- 142526
उत्तर प्रदेश 66657
हरियाणा 50701
बिहार 21151
राजस्थान 14485
उत्तराखंड 7531
मध्यप्रदेश 7490
झारखंड 5874
केरल 5227
पं बंगाल 5182
बोर्ड आवेदन
सीबीएसई 285128
यूपी बोर्ड 9049
सीआईएससीई 11521
हरियाणा बोर्ड 12272
बिहार बोर्ड 6729
राजस्थान बोर्ड 5201
नेशनल ओपन 4700
केरल बोर्ड 3326
मध्य प्रदेश बोर्ड 2335
जम्मू कश्मीर बोर्ड 1696
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।