DU Admission 2021 : डीयू ने जारी की कटऑफ की तिथियां, तीन कटऑफ के बाद निकलेगी स्पेशल कटऑफ
DU Cut-Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू स्नातक दाखिला को लेकर संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। सोमवार को देर शाम डीयू ने कटऑफ की तिथियों के साथ दाखिला के समय के बारे में भी जानकारी...
DU Cut-Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू स्नातक दाखिला को लेकर संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। सोमवार को देर शाम डीयू ने कटऑफ की तिथियों के साथ दाखिला के समय के बारे में भी जानकारी साझा की। ज्ञात हो कि डीयू में स्नातक की 70 हजार सीटों के लिए पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा द्वारा जारी कटऑफ की तिथियों में तीन कटऑफ के बाद एक स्पेशल कटऑफ भी जारी की जाएगी। इसके बाद दो और कटऑफ जारी होंगी। इसके बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें बचती हैं तो उसे भरने के लिए स्पेशल ड्राइव निकाली जाएगी। डीयू ने स्पष्ट किया है कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसलिए दाखिला के लिए अभिभावकों व छात्रों को कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है। कॉलेजों ने भी अपने यहां कटऑफ निर्धारित करने के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। कई कॉलेजों में यह बैठक हो चुकी है और कई कॉलेजों में अगले दो दिन में यह होगी। उसके बाद कॉलेज अपनी अपनी कटऑफ तय करके डीयू को भेज देंगे। उसके बाद डीयू इसे जारी करेगा। 1 अक्टूबर से जारी दाखिला प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी।
पहली कटऑफ - 1 अक्टूबर को
-1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक छात्र सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कॉलेज पहली कटऑफ के दाखिला को कॉलेज 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अनुमति दे सकते हैं।
- पहली कटऑफ के तहत फीस भुगतान का समय 8 अक्टूबर शाम 5 बजे है।
दूसरी कटऑफ - 9 अक्टूबर को
-अभ्यर्थी 11 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 13 अक्टूबर 11.59 बजे रात तक दाखिला ले सकते हैं।
-कॉलेज दूसरे कटऑफ के तहत हुए दाखिला को 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अप्रूवल दे सकता है।
- दूसरी कटऑफ के तहत फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है।
तीसरी कटऑफ - 16 अक्टूबर को
-अभ्यर्थी 18 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 21 अक्टूबर 11.59 बजे रात तक दाखिला ले सकते हैं।
-कॉलेज तीसरी कटऑफ के तहत हुए दाखिला को 22 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अप्रूवल दे सकता है।
- तीसरी कटऑफ के तहत फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है।
स्पेशल कटऑफ- 25 अक्टूबर
-अभ्यर्थी 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 27 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक दाखिला ले सकता है।
-कॉलेज 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिलों को अप्रूवल दे सकते हैं।
-स्पेशल कटऑफ के भुगतान की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर शाम 5 बजे है।
चौथी कटऑफ 30 अक्टूबर को
-चौथी कटऑफ के तहत अभ्यर्थी 1 नवंबर सुबह 10 बजे से 2 नवंबर 11.59 बजे तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकता है।
- चौथी कटऑफ के तहत 5 नवंबर तक अभ्यर्थी के दाखिलों को कॉलेज अप्रूवल दे सकते हैं।
-चौथी कटऑफ के दाखिलों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर शाम 5 बजे है।
पांचवीं कटऑफ - 8 नवंबर
- पांचवीं कटऑफ के तहत अभ्यर्थी 9 नवंबर सुबह 10 बजे से 10 नंवबर रात 11.59 बजे तक दाखिला ले सकते हैं।
- पांचवीं कटऑफ के दाखिलों को कॉलेज 11 नवंबर रात 11.59 बजे तक अप्रूव कर सकते हैं।
- पांचवीं कटऑफ के तहत भुगतान की अंतिम तिथि 12 नवंबर शाम 5 बजे है।
खाली सीटों के 13 नवंबर को निकलेगी स्पेशल ड्राइव
-डीयू ने स्पष्ट किया है कि पांच कटऑफ के बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू स्पेशल ड्राइव निकालेगा।
-स्पेशल ड्राइव के तहत अभ्यर्थी 14 और 15 नवंबर को आवेदन कर दाखिला ले सकता है। इसके लिए फीस भुगतान की अंतिम तारीख 16 नवंबर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।