Hindi Newsकरियर न्यूज़DU 4th Cut-Off 2021: Delhi University will release 4th cutoff tomorrow special drive will start after 5th cutoff

DU 4th Cut-Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय कल जारी करेगा चौथी कटऑफ, 5वीं कटऑफ के बाद शुरू होगी स्पेशल ड्राइव

DU 4th Cut-Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय शनिवार को चौथी कटऑफ जारी करेगा। डीयू ने इससे पहले तीसरी कटऑफ के बाद स्पेशल कटऑफ निकाला था। हालांकि स्पेशल कटऑफ में कमी कम होने के कारण इस कटऑफ के तहत काफी कम...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 29 Oct 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

DU 4th Cut-Off 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय शनिवार को चौथी कटऑफ जारी करेगा। डीयू ने इससे पहले तीसरी कटऑफ के बाद स्पेशल कटऑफ निकाला था। हालांकि स्पेशल कटऑफ में कमी कम होने के कारण इस कटऑफ के तहत काफी कम छात्रों ने दाखिला लिया। डीयू ने स्पेशल कटऑफ के लिए कई नियम भी निर्धारित किए थे जिसमें एक प्रमुख नियम यह था कि जो छात्र पहली से तीसरी कटऑफ के बीच दाखिला ले चुका है वह स्पेशल कटऑफ के तहत दाखिला नहीं ले सकता है।

चौथी कटऑफ के तहत सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार रात 11.59 बजे तक छात्र दाखिला ले सकते हैं। जबकि 5 नवंबर को प्रिंसिपल इन दाखिलों को अप्रूव करेंगे। इस कटऑफ के तहत फीस भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर शाम 5 बजे तक है।

डीयू इसके बाद 8 नवंबर को पांचवीं कटऑफ निकालेगा। छात्र 9 नवंबर सुबह 10 बजे से 10 नवंबर रात 11.59 बजे तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। 11 नवंबर तक कॉलेज प्रिंसिपल दाखिला को अप्रूव कर सकेंगे और छात्र 12 नवंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं।

पांचवीं कटऑफ के बाद आएगी स्पेशल ड्राइव
डीयू पांचवीं कटऑफ के बाद स्पेशल ड्राइव निकालेगा। लेकिन यह स्पेशल ड्राइव तब निकाली जाएगी जब सीट उपलब्ध हो। स्पेशल ड्राइव के लिए छात्र 13 नवंबर को आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 14 से 15 नवंबर दाखिला के आवेदन की तिथि है जबकि 16 नवंबर को फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। यदि इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू उसके बाद भी सूची निकाल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें