Hindi Newsकरियर न्यूज़DU 2nd Cut-Off List 2021: DU second list released 100 percent cutoff in political science

DU 2nd Cut-Off List 2021: डीयू की दूसरी सूची जारी, राजनीति विज्ञान में 100 फीसदी कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिलों के लिए दूसरी कटऑफ शनिवार शाम जारी कर दी गई। कई प्रमुख कॉलेजों ने प्रमुख विषयों में सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग में सीटें भर जाने के कारण उन विषयों की दूसरी कटऑफ...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSat, 9 Oct 2021 09:32 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिलों के लिए दूसरी कटऑफ शनिवार शाम जारी कर दी गई। कई प्रमुख कॉलेजों ने प्रमुख विषयों में सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग में सीटें भर जाने के कारण उन विषयों की दूसरी कटऑफ नहीं निकाली है। राजनीति विज्ञान में 10, बीकॉम ऑनर्स में 8, अंग्रेजी में 9, कंप्यूटर साइंस में 7 कॉलेजों में सामान्य के अलावा अन्य वर्गों में सीटें भर गई हैं।

हिंदी, संस्कृत सहित अन्य कम लोकप्रिय विषयों को छोड़कर बाकी विषयों की कटऑफ में मामूली कमी है। दूसरी सूची में भी रामजस कॉलेज ने 100 फीसद कटऑफ निकाली है। जबकि 10 ऐसे कॉलेज हैं जहां राजनीति विज्ञान में सामान्य वर्ग में दाखिला बंद है। यही स्थित अंग्रेजी, इकोनोमिक्स व बीकाम तथा बीकॉम ऑनर्स सहित कुछ अन्य विषयों में हैं। कई कॉलेजों ने सामान्य वर्ग में सीटें खाली हैं तो ओबीसी सहित अन्य वर्ग में भर गई हैं। कई विषय में ईडब्ल्यूएस वर्ग में दाखिला बंद है। बीए प्रोग्राम में भी कटऑफ में मामूली कमी की गई है। ऐसा पहली बार है कि जब विज्ञान, कामर्स और आर्ट के कई विषयों की कटऑफ बंद है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने अपनी दूसरी कट-ऑफ सूची जारी की, जिसमें बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस के लिए आवश्यक अंक 1.5 प्रतिशत कम हो गए हैं। पहली सूची में पाठ्यक्रम के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत था, लेकिन पहली सूची के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। दूसरी सूची में कट-ऑफ 98.5 प्रतिशत है, लेकिन यह एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में प्रवेश के लिए बंद है।

जिन अन्य कॉलेजों ने पाठ्यक्रम के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत निर्धारित किया था उनमें शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, हंसराज और हंसराज कॉलेज शामिल थे। डीयू के कई कॉलेजों में बीएससी (ऑनर्स) गणित, बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी (प्राणि विज्ञान), बीएससी (लाइफ साइंस) में प्रवेश बंद कर दिए गए हैं, जबकि अर्थशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान और इतिहास एवं राजनीति विज्ञान के बीए प्रोग्राम संयोजन में प्रवेश भी बंद हैं। कई अन्य कॉलेजों में बीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीएससी फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री जैसे कुछ पाठ्यक्रम आरक्षित श्रेणियों में प्रवेश के लिए बंद हैं। छात्राओं को सभी पाठ्यक्रमों के लिए मांगे जाने वाले अंकों में एक प्रतिशत की छूट भी कई कॉलेज दे रहे हैं।

साउथ कैंपस के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीए प्रोग्राम के लगभग सभी कोर्स में सामान्य वर्ग में सीटें भर गई हैं। जबकि इकोनोमिक्स ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स, राजनीति विज्ञान ऑनर्स सहित अन्य विषयों में कटऑफ 98.75 से 97.75 फीसद के बीच है। कटऑफ में यह कमी मामूली है। आर्यभट्ट कॉलेज ने भी अपनी दूसरी कट-ऑफ सूची जारी की, जिसमें 0.25 से एक प्रतिशत कमी आई है। कॉलेज ने पहली सूची में सभी पाठ्यक्रमों में बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान के लिए उच्चतम कट-ऑफ 98.5 प्रतिशत रखा था जो दूसरी सूची में 98.25 प्रतिशत पर आ गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली सूची के तहत दाखिले के बाद करीब आधी सीटें भर चुकी हैं।

फीस जमा करने के लिए मिलेगा पर्याप्त समय
दूसरे कटऑफ के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को शुल्क जमा करने के लिए पांच दिन मिलेंगे। छात्र 15 अक्टूबर शाम पांच बजे तक शुल्क जमा कर सकेंगे। हालांकि विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए तीन दिन का ही समय मिलेगा। सोमवार से बुधवार तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। छात्रों के आवेदन मंजूर करने के लिए प्राचार्यों को 14 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। छात्र 11 अक्टूबर सुबह दस बजे से 13 अक्टूबर 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिला ले सकेंगे।

कॉलेजों को विशेष निर्देश :
डीयू ने छात्रों के शिकायत निवारण के लिए यह कहा है कि दाखिला लेने वाले छात्रों की शिकायत का निवारण कॉलेज अपने स्तर पर शिकायत समिति के माध्यम से करें। डीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि छात्रों ने आवेदन फॉर्म में जो प्रमाणपत्र नहीं जमा किया है उसे जमा करने के लिए छात्रों को 14 दिन का समय दिया गया है। छात्रों को यह कहा गया है कि यदि वह समय से अपना प्रमाणपत्र नहीं जमा किए तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। डीयू ने यह भी कहा है कि ओबीसी श्रेणी में केवल उन्हीं जातियों को मान्यता दी जाएगी जो केंद्र सरकार की सूची में हैं। छात्रों के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर के प्रमाणपत्र वही मान्य होंगे जो 31 मार्च 2021 के बाद के जारी हुए हों।

दूसरी कटऑफ में प्रमुख कॉलेजों की कटऑफ

नॉर्थ कैंपस के कॉलेज की कटऑफ की सूची
रामजस कॉलेज

बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
सामान्य-99.00

ओबीसी--98.00
एससी--96.75

एसटी--95.50
पीडब्ल्यूडी--96.00

ईडब्ल्यूएस--98.25
केएम--95.25

बीए (ऑनर्स) इंग्लिश

सामान्य-98.25
ओबीसी-97.00

एससी-95.00
एसटी-94.00

पीडब्ल्यूडी-94.00
ईडब्ल्यूएस-98.00

केएम-96.0
बीए ऑनर्स हिंदी
सामान्य- 93.00
ओबीसी-91.00

एससी-88.00
एसटी--84.00

पीडब्ल्यूडी--88.00
ईडब्ल्यूएस-92.50

केएम--84.00
बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस

सामान्य-100
ओबीसी-99.25

एससी--98.75
एसटी-97.50

पीडब्ल्यूडी-97.00
ईडब्ल्यूडी--99.25

केएम-97.75
 

बीकॉम

सामान्य- बंद
ओबीसी- 98.00

एससी-97.00
एसटी--96.50

पीडब्ल्यूडी--96.25
ईडब्ल्यूडी--98.75

केएम--97.00

बीकॉम (ऑनर्स)

सामान्य- 99.00
ओबीसी-98.00

एससी--97.00
एसटी--96.50

पीडब्ल्यूडी--96.50
ईडब्ल्यूएस-98.75

केएम--97.00

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें