Hindi Newsकरियर न्यूज़DU 2nd Cut Off 2022: Second merit list of du tomorrow 35 thousand out of 59 thousand opted for upgrade option

DU 2nd Cut Off 2022: डीयू सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट कल, 59 हजार में से 35 हजार ने चुना अपग्रेड ऑप्शन

डीयू स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सीट आवंटन सूची के दूसरे दौर की घोषणा रविवार को करेगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि दूसरे दौर में उम्मीदवारों के लिए आवंटित सीट दो दिनों के लिए एक नवंबर तक खुली र

प्रमुख संवाददाता नई दिल्लीSat, 29 Oct 2022 08:34 AM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सीट आवंटन सूची के दूसरे दौर की घोषणा रविवार को करेगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि दूसरे दौर में उम्मीदवारों के लिए आवंटित सीट दो दिनों के लिए एक नवंबर तक खुली रहेंगी। डीयू के सीट आवंटन के पहले दौर में 59,100 उम्मीदवारों ने दाखिला लिया। आवंटन के पहले दौर के समापन के बाद विश्वविद्यालय ने दूसरे दौर के लिए खाली सीटों की जानकारी साझा की और अभ्यर्थियों को अपग्रेड का विकल्प चुनने और अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। 

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से लगभग 60 फीसद ने कार्यक्रम के साथ कॉलेज संयोजन वरीयता में अपग्रेड करने का विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि 59,100 उम्मीदवारों में से 25 प्रतिशत से अधिक ने अपनी सीट पर रोक लगा दी है।

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीट की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर को शाम पांच बजे सीएसएएस राउंड-दो घोषित करेगा। आवंटन के दूसरे दौर के लिए, उम्मीदवारों को आवंटित सीट को 31 अक्टूबर पूर्वाह्न 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 459 बजे तक स्वीकार करना चाहिए। पहले दौर में विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में 80,164 सीट आवंटित कीं।

समिति करेगी परीक्षा परिणामों का पुनर्मूल्यांकन
लॉ फैकल्टी के परीक्षा परिणाम को लेकर डीयू ने तीन सदस्यी समिति बनाई है। यह समिति परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषपूर्ण सेमेस्टर परीक्षा परिणाम के संबंध में विधि संकाय प्रशासन की निरंतर उदासीनता के खिलाफ अपना विरोध किया था। एबीवीपी के एक प्रतिनिधिमंडल और विरोध कर रहे छात्रों के प्रॉक्टर से मिलने के बाद कुलपति ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया, जिसमें सभी दोषपूर्ण परिणामों को फिर से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। एबीवीपी का कहना है कि कुछ दिन पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने एक दोषपूर्ण सेमेस्टर परिणाम जारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें