DSSSB Recruitment : दिल्ली के विभिन्न विभागों में 343 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल से
दिल्ली के विभिन्न विभागों में 343 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी। डीएसएसएसबी की ओर से ऑनलाइन माध्यम से होने वाली यह परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी।
शिक्षक, लैब सहायक, स्पेशल एजूकेशन शिक्षक और अन्य पदों पर नौकरी पाने के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के विभिन्न विभागों में 343 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी। डीएसएसएसबी की ओर से ऑनलाइन माध्यम से होने वाली यह परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी। सात जुलाई को तीन पालियों में दिल्ली जेल के मैट्रन पद के लिए परीक्षा होगी। इसके साथ पहली पाली में दिल्ली जल बोर्ड के क्लोरीनेटर पद के लिए, दूसरी पाली में डीएसआईआईडीसी के वर्क असिस्टेंट पद के लिए भी परीक्षा होगी।
इसके बाद 13 जुलाई को सुबह की पाली में दिल्ली जेल के मैट्रन और आईएंडएफसी के ड्राफ्टमैन पद के लिए, दोपहर की पाली में मैट्रन और एनडीएमसी में प्लास्टर असिस्टेंट पद के लिए और तीसरी पाली में दिल्ली जेल के सहायक अधीक्षक पद के लिए परीक्षा होगी। 14 जुलाई को पहली पाली में एनडीएमसी के लिए स्पेशल एजूकेशन टीचर के पद पर, दूसरी पाली में दिल्ली जेल के सहायक अधीक्षक व दिल्ली आर्काइव विभाग के लिए लाइब्रेरी अटेंडेंट और तीसरी पाली में सिर्फ जेल के सहायक अधीक्षक पद के लिए परीक्षा कराई जाएगी। इसी तरह अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।
50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे- दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सात जुलाई से 27 जुलाई तक आठ दिन अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी। इसके लिए एडमिट कार्ड अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। करीब 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।