Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Vacancy : Delhi court watchman sweeper and peon posts recruitment apply application form today

DSSSB Vacancy : चौकीदार, सफाईकर्मी व चपरासी समेत 142 पदों पर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

DSSSB Vacancy : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की अदालतों में निकली 142 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च से शुरू होनी है। 18 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 March 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on

DSSSB Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की अदालतों में निकली 142 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च से शुरू होनी है। दो भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। डीएसएसएसबी ने दिल्ली के जिला एवं सत्र अदालतों में बुक बाइंडर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, ड्राइवर/ स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड-II), प्रोसेस सर्वर, चपरासी/ ऑर्डर्ली/ डाक पीयून के पदों पर कुल 142 वैकेंसी निकाली गई हैं। एक भर्ती के नोटिफिकेशन में 40 और दूसरे नोटिफिकेशन में 102 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

डीएसएसएसबी विज्ञापन संख्या 07/2024    - कुल 40 वैकेंसी 
बुक बाइंडर - 01
योग्यता - 10वीं पास
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड - ए- 02
योग्यता - 12वीं पास , कंप्यूटर ओ लेवल कोर्स,  डाटा एंट्री का ज्ञान।
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

स्वीपर / सफाई कर्मचारी - 12
योग्यता - 10वीं पास

चौकीदार - 13
योग्यता - 10वीं पास
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

ड्राइवर / स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड- II ) - 12
योग्यता - 10वीं पास एवं एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

डीएसएसएसबी विज्ञापन संख्या 08/2024 - 102  वैकेंसी 
प्रोसेस सर्वर ( जिला एवं सत्र अदालत - फैमिली कोर्ट)- 2
योग्यता - 10वीं पास व LMV ड्राइविंग लाइसेंस एवं 2 साल का अनुभव
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

प्रोसेस सर्वर ( जिला एवं सत्र अदालत )- 1
योग्यता - 10वीं पास व LMV ड्राइविंग लाइसेंस एवं 2 साल का अनुभव
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

पीयून / ऑर्डर्ली  / डाक पीयून ( जिला एवं सत्र अदालत - फैमिली कोर्ट) - 7
योग्यता - 10वीं पास 
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

पीयून/ ऑर्डर्ली/ डाक पीयून ( जिला एवं सत्र अदालत ) - 92
योग्यता - 10वीं पास 
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें