Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Vacancy 2024: Recruitment for 567 posts of MTS and 990 posts of Assistant in Delhi Government

DSSSB : दिल्ली सरकार में MTS के 567 और असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने असिस्टेंट के 990 और एमटीएस के  567 पर भर्ती निकाली है। सीनियर पर्नसनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट व जूनियर जूडिशियल असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 10:11 AM
share Share

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने असिस्टेंट के 990 और एमटीएस के  567 पर भर्ती निकाली है। सीनियर पर्नसनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट व जूनियर जूडिशियल असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती होगी, वहीं एमटीएस के 567 पदों पर भर्ती होगी। 
डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 41, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के 367, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में पर्सनल असिस्टेंट के 16, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 546, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 20 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी। 

अदालतों में निकली असिस्टेंट की भर्तियों में 296 पद अनारक्षित हैं। 300 ओबीसी, 152 एससी, 115 एसटी  और 127 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। उपरोक्त असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। कुछ असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग और कुछ के लिए टाइपिंग प्लस शॉर्टहैंड दोनों मांगे गए हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

एमटीएस  भर्ती 
एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की गई है। 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 567 पद भरे जाएंगे। 253 पद अनारक्षित हैं। 183 ओबीसी, 31 एससी, 40  एसटी और 60 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

दोनों पदों की भर्तियों के लिए अभ्यर्थी dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

उपरोक्त भर्ती के अलावा डीएसएसएसबी ने टीजीटी शिक्षकों के 5118 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इसके लिए 8 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें