DSSSB Vacancy : दिल्ली में TGT शिक्षकों के 5118 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें विषयवार वैकेंसी
DSSSB TGT Vacancy : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी) की ओर से निकाली गई टीजीटी शिक्षकों व ड्रॉइंग टीचरों के 5118 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) की ओर से निकाली गई टीजीटी शिक्षकों (हिंदी, अंग्रेजी, सोशस साइंस, मैथ्स, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू आदि ) व ड्रॉइंग टीचरों के 5118 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है। ड्रॉइंग टीचरों की 527 वैकेंसी है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च तय की गई है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।
योग्यता
पद से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन डिग्री या उस विषय के साथ (बतौर इलेक्टिव विषय) के साथ ग्रेजुएशन डिग्री। ग्रेजुएशन में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। सीटीईटी पास।
ड्राइंग टीचर के लिए - ड्राइंग/पेंटिंग/स्कल्पचर/ग्राफिक आर्ट में पांच वर्षीय डिप्लोमा। या ड्राइंग या पेंटिंग/ फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री। या ड्राइंग/पेंटिंग/फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन। व दो साल का डिप्लोमा।
अधिकतम आयु सीमा - 32 वर्ष। ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट।
(महिला अभ्यर्थियों के मामले में 40 वर्ष तक की छूट)
चयन - वन टियर एग्जाम। कोई इंटरव्यू नहीं। 2 घंटे की परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।
पद का नाम विभाग UR OBC ST SC EWS कुल पद
टीजीटी (गणित) पुरुष शिक्षा विभाग 231 105 62 123 19 540
टीजीटी (गणित) महिला शिक्षा विभाग 192 77 110 179 10 568
टीजीटी (गणित) नई दिल्ली नगर पालिका परिषद 03 04 02 01 01 11
टीजीटी (अंग्रेजी) पुरुष शिक्षा विभाग 225 42 25 119 02 413
टीजीटी (अंग्रेजी) महिला शिक्षा विभाग 203 22 04 141 09 379
टीजीटी (अंग्रेजी) नई दिल्ली नगर पालिका परिषद 03 02 03 01 02 11
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) पुरुष शिक्षा विभाग 91 11 18 07 02 129
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) महिला शिक्षा विभाग 138 20 09 06 06 179
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) NDMC 00 01 01 00 00 02
टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुष शिक्षा विभाग 128 30 10 08 07 183
टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) महिला शिक्षा विभाग 79 30 16 35 06 166
टीजीटी (भौतिक/प्राकृतिक विज्ञान) NDMC 02 01 00 01 01 05
टीजीटी (हिंदी) पुरुष शिक्षा विभाग 46 06 14 08 01 75
टीजीटी (हिंदी) महिला शिक्षा विभाग 91 02 05 08 01 110
टीजीटी (हिंदी) नई NDMC 03 01 01 01 01 07
टीजीटी (संस्कृत) पुरुष शिक्षा विभाग 338 110 19 07 03 477
टीजीटी (संस्कृत) महिला शिक्षा विभाग 121 14 03 02 01 141
टीजीटी (संस्कृत) NDMC 05 04 02 01 01 13
टीजीटी (उर्दू) पुरुष शिक्षा विभाग 174 16 49 24 02 265
टीजीटी (उर्दू) महिला शिक्षा विभाग 223 19 76 38 00 356
टीजीटी (उर्दू) नई NDMC 01 02 01 00 01 05
टीजीटी (पंजाबी) पुरुष शिक्षा विभाग 158 30 19 34 07 248
टीजीटी (पंजाबी) महिला शिक्षा विभाग 245 11 13 38 00 307
टीजीटी (पंजाबी) NDMC 01 00 00 00 00 01
ड्राइंग शिक्षक शिक्षा निदेशालय 196 164 45 64 58 527
पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/DSSSB/circulars-orders/final_advt._no._02-2024_trained_graduate_teachers_drawing_teacher_4.pdf
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है।
अहम तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 8 फरवरी 2024
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख- 8 मार्च 2024
आवेदन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख- 8 मार्च 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।