DSSSB : दिल्ली में NTT टीचर, PGT शिक्षक, क्लर्क व असिस्टेंट समेत 4214 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की एनटीटी सहायक अध्यापक, पीजीटी, क्लर्क समेत हजारों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की एनटीटी सहायक अध्यापक, पीजीटी, क्लर्क समेत हजारों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएसएसएसबी की ओर से निकाली गई चार भर्तियों की पदों की कुल संख्या 4214 है। इसमें नॉन टीचिंग (क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो) के 2354, पीजीटी शिक्षक के 297, असिस्टेंट टीचर (नर्सरी टीचर या एनटीटी टीचर) के 1455 और सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 108 पद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चारों भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 है।
दिल्ली में असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों पर भर्ती
आवेदन के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही नर्सरी एजुकेशन टीचर प्रोग्राम का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट होना चाहिए या उम्मीदवार ने बीएड किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। सामान्य श्रेणी के लिए 614 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 151 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 377 पद, एससी के लिए 198 और एसटी के लिए 115 पद आरक्षित हैं।
नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की डिटेल
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लोअर डिविजनल क्लर्क ( एलडीसी ), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी व अंग्रेजी), लोअर डिविजनल क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर व असिस्टेंट ग्रेड - I के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। वैकेंसी की संख्या 2354 है। इन पदों पर भर्ती संयुक्त परीक्षा के जरिए होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2023 तय की गई है। ये भर्तियां दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए की जाएंगी। कुल रिक्त पदों में 1074 अनारक्षित पद हैं। 677 ओबीसी, 289 एससी, 100 एसटी, 214 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
पदों का ब्योरा
ग्रेड-IV, जूनियर असिस्टेंट - 1672 पद । वेतन लेवल- 2
स्टेनोग्राफर - 143 पद , वेतन लेवल-4
एलडीसी कम टाइपिस्ट (हिंदी व अंग्रेजी) - 256 पद, वेतन लेवल- 2
जूनियर स्टेनोग्राफर - 20 पद, वेतन लेवल- 2
जूनियर असिस्टेंट (पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम) - 40 पद, वेतन लेवल- 2
स्टेनोग्राफर - 14 पद, पद, वेतन लेवल- 4
जूनियर असिस्टेंट (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी)- 28 पद , वेतन लेवल- 2
स्टेनोग्राफर ग्रेड - II - 5 पद, वेतन लेवल-4
एलडीसी - 28 पद , वेतन लेवल- 2
जूनियर असिस्टेंट (एमएआईडीएस ) - 10 पद , वेतन लेवल- 2
जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी - 2 पद, वेतन लेवल- 4
असिस्टेंट ग्रेड - I, 104 पद, वेतन लेवल-2
पीजीटी भर्ती की डिटेल्स
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और एनडीएमसी के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 297 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया dsssbonline.nic.in पर शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2023 तय की गई है।
पदों का ब्योरा
पीजीटी हिंदी पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 1 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी हिंदी महिला, शिक्षा निदेशालय - 4 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी हिंदी - एनडीएमसी - 7 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी मैथ्स पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 7 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी मैथ्स महिला, शिक्षा निदेशालय - 11 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी मैथ्स - एनडीएमसी - 4 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी फिजिक्स पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 4 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी फिजिक्स महिला, शिक्षा निदेशालय - 4 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी फिजिक्स- एनडीएमसी - 1 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी केमिस्ट्री पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 14 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी केमिस्ट्री महिला, शिक्षा निदेशालय - 10 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी केमिस्ट्री- एनडीएमसी - 2 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी बायोलजी पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 18 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी बायोलॉजी महिला, शिक्षा निदेशालय - 09 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी बायोलॉजी- एनडीएमसी - 2 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी इकोनॉमिक्स पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 23 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी इकोनॉमिक्स महिला, शिक्षा निदेशालय - 0 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी इकोनॉमिक्स- एनडीएमसी - 05 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी कॉमर्स पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 8 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी कॉमर्स महिला, शिक्षा निदेशालय - 8 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी कॉमर्स- एनडीएमसी - 6 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी हिस्ट्री पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 14 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी हिस्ट्री महिला, शिक्षा निदेशालय - 6 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी हिस्ट्री- एनडीएमसी - 4 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी ज्योग्राफी पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 20 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी ज्योग्राफी महिला, शिक्षा निदेशालय - 01 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी ज्योग्राफी- एनडीएमसी - 3 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी पॉलिटिकल साइंस पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 29 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी पॉलिटिकल साइंस महिला, शिक्षा निदेशालय - 06 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी पॉलिटिकल साइंस- एनडीएमसी - 04 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी सोशोलॉजी पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 10 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी सोशोलॉजी साइंस महिला, शिक्षा निदेशालय - 05 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी सोशोलॉजी साइंस- एनडीएमसी - 00 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी फिजिकल एजुकेशन पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 14 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी फिजिकल एजुकेशन महिला, शिक्षा निदेशालय - 14 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी फिजिकल एजुकेशन- एनडीएमसी - 03 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी होम साइंस पुरुष, शिक्षा निदेशालय- 0 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी होम साइंस महिला, शिक्षा निदेशालय - 15 पद, पे लेवल- 8
पीजीटी होम साइंस- एनडीएमसी - 01 पद, पे लेवल- 8
सेक्शन ऑफिसर भर्ती की डिटेल्स
डीएसएसएसबी ने राष्ट्रीय राजधानी के एमसीडी और एनडीएमसी विभागों में सेक्शन ऑफिसर के 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। एमसीडी में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 89 और एडीएमसी में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 19 पदों पर भर्ती होगी। कुल रिक्त पदों में 42 अनारक्षित हैं। 33 ओबीसी, 17 एससी, 8 एसटी, 8 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी तय की गई है।
योग्यता
एमसीडी सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर- 89
योग्यता - एग्रीकल्चर या बॉटनी विषय के साथ साइंस में डिग्री।
वेतनमान - 35,400 - 1,12,400 पे लेवल-6 ग्रुप बी
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष।
एनडीएमसी सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर- 19
योग्यता - बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री व ओर्नामेंटल हॉर्टिकल्चर या लैंडस्केपिंग में दो साल का अनुभव ।
वेतनमान - 35,400 - 1,12,400 पे लेवल-6 ग्रुप बी
आयु सीमा - 18 से 32 वर्ष।
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क :
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं जमा कराना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क एसबीआई के ई-पे मोड से ही जमा कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।