Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB TGT-PGT Teacher: Dismissal notice of 61 teachers returned Directorate of Education dismissed 4

DSSSB TGT-PGT Teacher: 61 शिक्षकों की बर्खास्तगी का नोटिस वापस, शिक्षा निदेशालय ने 4 को बर्खास्त किया

DSSSB TGT-PGT Teacher: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बर्खास्तगी का नोटिस पाने वाले शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा निदेशालय के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने 61 शिक्षकों की बर्खास्तगी का नोटिस

Alakha Ram Singh संवाददाता, नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 09:24 AM
share Share

DSSSB TGT-PGT Teacher: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बर्खास्तगी का नोटिस पाने वाले शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा निदेशालय के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने 61 शिक्षकों की बर्खास्तगी का नोटिस वापस ले लिया है। वहीं, चार शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

इन्हें पांच अगस्त को बर्खास्तगी का नोटिस मिला था। बता दें पिछले वर्ष पांच अगस्त को बायोमेट्रिक और फोटो सत्यापन न होने पर निदेशालय ने 61 शिक्षकों की बर्खास्तगी को नोटिस जारी किया था। उनको बर्खास्त क्यों न किया जाए, उस संबंध में एक महीने में जवाब मांगा गया था। शिक्षकों ने निदेशालय से बायोमेट्रिक और फोटो सत्यापन के लिए अतिरिक्त मौके मांगे थे।

इसके बाद दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दोबारा से कर्मियों का सत्यापन कराया। इसमें कर्मियों की बायोमेट्रिक और फोटो सत्यापन ठीक मिले। इसे देखते हुए निदेशालय ने बर्खास्तगी का नोटिस वापस ले लिया है। इसमें सहायक प्राइमरी शिक्षक से लेकर विभिन्न विषयों के टीजीटी और पीजीटी पद पर कार्यरत शिक्षक शामिल हैं।

डीएसएसबी द्वारा शिक्षक पद के चयनित उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक और फोटो में मिलान न होने पर निदेशालय ने नोटिस जारी किए थे। बोर्ड ने निदेशालय को इसकी रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद निदेशालय ने बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया था। आशंका जताई गई थी कि चयन प्रक्रिया के दौरान परीक्षा किसी और ने दी और नौकरी कोई और कर रहा है। बता दें 2018 में विभिन्न पदों की परीक्षा हुई थी। नोटिस देने से पहले बोर्ड ने बायोमेट्रिक सत्यापन 22 फरवरी 2021 से छह अप्रैल 2021 तक किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें