Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB sarkari naukri for Welfare Officer posts apply from december 5

DSSSB Recruitment 2023: वेलफेयर ऑफिसर समेत कई पदों निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

जो उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। वेलफेयर ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर 2023 से शुरू

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 09:16 PM
share Share

DSSSB Recruitment 2023:  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने  वेलफेयर ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर, प्रिजन वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार DSSSB में लंबे समय के लिए सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

इस भर्ती के माध्यम से वेलफेयर ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर, प्रिजन वेलफेयर ऑफिसर के 80 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

हर पद पर शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें  100 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों आवेदन फीस में छूट दी गई है।

आवेदन करने की तारीख

आवेदन करने की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगी और 3 जनवरी 2024 को 11:59 बजे समाप्त होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in जाना होगा।

DSSSB recruitment 2023: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर "DSSSB recruitment 2023" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा।

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।

स्टेप 5- अब आवेदन फीस जमा करें।

स्टेप 6- सभी डिटेल्स और फीस भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।

स्टेप 7- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लीजिए।

कैसे होगा सिलेक्शन

इस भर्ती के लिए वेलफेयर ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर, प्रिजन वेलफेयर ऑफिसर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें