Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB released nursing officer admit card on dsssb delhi gov in direct link to admit card here

DSSSB Nursing Officer Admit Card: एग्जाम के लिए dsssb.delhi.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

DSSSB ने नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम 2024 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड को रिलीज कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 12 अगस्त से 26 सितंबर

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

DSSSB Nursing Officer Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने आज 7 अगस्त, 2024 को DSSSB नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड को रिलीज कर दिया है। अगर आप भी एडमिट कार्ड कार्ड का इंतजार कर रहे थे तो आप ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट DSSSB नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड लिंक 

उम्मीदवार DSSSB नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें- 
1.    सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करना होगा। 
3.    इसके बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।
4.    इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
5.    अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
6.    अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
7.    परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लीजिए। 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने एडमिट कार्ड में लिखी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, रजिस्ट्रेशन नंबर, सिग्नेचर, उम्मीदवार की फोटोग्राफ, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय, चुनी हुई भाषा और परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।

ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार DSSSB नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 26 सितंबर, 2024 के बीच कराया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं। परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम से पूछे जाएंगे। 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए DSSSB कुल 1,507 नर्स ऑफिसर पदों पर भर्ती करेगा। CBT परीक्षा के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें