DSSSB Recruitment: 863 में से कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल जारी
DSSSB Recruitment: डीएसएसएसबी ने नवंबर-2023 में दिल्ली जेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट समेत अन्य विभागों में तकनीकी और गैर तकनीकी स्टाफ की भर्ती के लिए आदेश जारी किया था।
DSSSB
आचार संहिता खत्म होने के बाद अब रुके हुए सरकारी कार्यों के साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने बीते साल जारी की गई 863 रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुरू कर दी है। वहीं, आचार संहिता लागू होने से पहले जारी की गई भर्तियों के लिए अब परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा। ऐसे में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
डीएसएसएसबी ने नवंबर-2023 में दिल्ली जेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट समेत अन्य विभागों में तकनीकी और गैर तकनीकी स्टाफ की भर्ती के लिए आदेश जारी किया था। विभाग ने 863 पदों के लिए अहर्ताएं जारी कर आवेदन मांगे थे। बीते साल 12 दिसंबर तक इन पदों के लिए पात्र युवाओं ने आवेदन किया था। इस वर्ष मार्च में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाने के कारण प्रक्रिया पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया था। अब डीएसएसएसबी ने इन 863 में से कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।
30 जून तक के लिए शेड्यूल जारी
डीएसएसएसबी ने 10 से लेकर 30 जून तक ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। 10 और 11 जून को परीक्षा हो चुकी है। अब बुधवार 12 जून से 19 जून तक तीन पालियों में परीक्षा होगी। बुधवार को पहली पाली में सुबह 830 बजे से 1030 बजे तक दिल्ली जेल के वार्डर, 1230 बजे से 230 बजे तक वार्डर व जूनियर रेडियोथेरेपी टेक्निशियन और शाम 430 बजे से 630 बजे तक वार्डर और टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप-4 के लिए परीक्षा होगी। 13 जून से 20 जून तक (17 जून को छोड़कर) वार्डर पद के लिए, 22 जून को वार्डर, रीफ्रेक्शनिस्ट, सहायक अभियंता सिविल, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, विभिन्न विभागों के तकनीकी सहायक पदों के लिए परीक्षा होगी। 23 जून को सिर्फ शाम की पाली में सहायक अभियंता सिविल पद के लिए और इसके बाद 30 जून को इसी पद के लिए तीन पालियों में ऑनलाइन परीक्षा होगी।
इन पदों के लिए परीक्षा की जानकारी साझा की गई
● दिल्ली के तीनों जेल में वार्डर
● स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रीफ्रेक्शनिस्ट (चश्मे संबंधी डॉक्टर)
● ड्रग कंट्रोल विभाग में सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्री
● विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर सिविल
● स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, रेस्पीरेट्री लैब के लिए।
● स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जूनियर रेडियोथेरेपी टेक्निशियन
● स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप-4
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।