DSSSB : दिल्ली के MCD और NDMC विभागों में निकली सेक्शन ऑफिसर की भर्ती, 9 जनवरी से करें आवेदन
डीएसएसएसबी ने एमसीडी और एनडीएमसी विभागों में सेक्शन ऑफिसर के 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। एमसीडी में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 89 और एडीएमसी में सेक्शन ऑफिसर के 19 पदों पर भर्ती होगी।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने राष्ट्रीय राजधानी के एमसीडी और एनडीएमसी विभागों में सेक्शन ऑफिसर के 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। एमसीडी में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 89 और एडीएमसी में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 19 पदों पर भर्ती होगी। कुल रिक्त पदों में 42 अनारक्षित हैं। 33 ओबीसी, 17 एससी, 8 एसटी, 8 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया dsssbonline.nic.in पर 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी तय की गई है।
योग्यता
एमसीडी सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर- 89
योग्यता - एग्रीकल्चर या बॉटनी विषय के साथ साइंस में डिग्री।
वेतनमान - 35,400 - 1,12,400 पे लेवल-6 ग्रुप बी
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष।
एनडीएमसी सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर- 19
योग्यता - बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री व ओर्नामेंटल हॉर्टिकल्चर या लैंडस्केपिंग में दो साल का अनुभव ।
वेतनमान - 35,400 - 1,12,400 पे लेवल-6 ग्रुप बी
आयु सीमा - 18 से 32 वर्ष।
चयन - इस भर्ती के डीएसएसएसबी टू टियर एग्जाम कराएगी। टियर-1 में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, अरिथमेटिकल व न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लेंग्वेज, इंग्लिश लेंग्वेज से 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 2 घंटे का होगा। वहीं टियर-2 में विषय क्वालिफिकेशन व इंग्लिश लेंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन संबंधी पेपर होगा।
आवेदन फीस - 100 रुपये।
एससी, एसटी, महिलाओं, दिव्यांगों को फीस से छूट दी गई है। कोई फीस नहीं देनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।