Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Recruitment 2024: Recruitment notification for TGT and other posts released applications will start from February 8

DSSSB Recruitment 2024: टीजीटी व अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

दिल्ली सरकार में सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। डीएसएसएसबी ने 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। डीएसएसएसबी की इस वैकेंसी में आवेदन करने को

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

DSSSB TGT Bharti 2024 : दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, ड्रॉइंग टीयर ओर एमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीएसएसएसबी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू होगी। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 रहेगी। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

डीएसएसएसबी ने अपने भर्ती नोटिफिकेशन में कहा है कि परीक्षा की तिथि बाद में नोटिफाइड की जाएगी। 

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा: चयन बोर्ड की इस भर्ती में कुल 5118 रिक्तियों को भरा जाएगा जिनमें ट्रेंड ग्रुजुएट टीचर और ड्रॉइंग टीचर के पद प्रमुख है। डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञापन संख्या-02/2024 देख सकते हैं।

डीएसएसएसबी के इस भर्ती अभियान में कुल 567 रिक्तियां मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों की हैं जिसके लिए विज्ञापन संख्या 03/2024 जारी किया गया है।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन योग्यता : आवेदन योग्यता व अन्य शर्तें ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेंगी।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
- अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- आगे Apply लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें औेर भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।Check ADVERTISEMENT NO. 02/2024 here 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें