DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में सहायक अध्यापक नर्सरी व पीजीटी के 1752 पदों पर भर्ती, 9 जनवरी से करें आवेदन
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी शिक्षक या पीजीटी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। डीएसएसएसबी ने 1752 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकशन जारी किया है जिसके लिए आवेदन 9 जनवरी
DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सबॉर्डिनेट सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक अध्यापक और पीजीटी के 1752 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। डीएसएसएसबी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिश 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी। दिल्ली सरकार की इस शिक्षक भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 है। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
डीएसएसएसबी भर्ती 2023 की प्रमुख तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 09-01-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07-02-2024
रिक्तियों का ब्योरा :
डीएसएसएसबी की इस भती में असिस्टैंट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की कुल 1752 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें करीब 900 रिक्तियां पीजीटी के लिए और करीब 800 रिक्तियां सहायक अध्यापक पदों के लिए हैं।
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क :
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं जमा कराना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क एसबीआई के ई-पे मोड से ही जमा कराना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
परीक्षा पैर्टन :
डीएसएसएसबी भर्ती की परीक्षा असिस्टैंट टीचर (नर्सरी टीयर या महिला टीचर) के लिए एक टीयर की होगी। इसी प्रकार पीजीटी के लिए भी एक ही परीक्षा होगी।
डीएसएसएसबी भर्ती में ऐसे करें आवेदन :
- डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे Apply लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और इसे प्रिंट कराकर भविष्य की जरूरत के लिए रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।