Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Recruitment 2024 for Delhi Courts get salary in lakhs

हर महीने मिलेगा 1,42,400 रुपये तक कमाने का मौका, DSSSB ने निकाली विभिन्न पदों पर नौकरी

अगर आप लंबे समय से एक ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जिसमें सैलरी लाखों रुपये में हों तो हम आपके लिए अच्छा मौका लेकर आए हैं। यहां DSSSB ने दिल्ली की अदालतों में कई पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते है

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 03:17 PM
share Share

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली की अदालतों में पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी आवेदन विंडो खोल दी है।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

पदों के बारे में

 पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर  पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली गई है। इस भर्ती के माध्यम से 990 पदों को भरा जाएगा। विभिन्न पदों की संख्या इस प्रकार है।

सीनियर  पर्सनल असिस्टेंट- 41 पद
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट- 556 पद
पर्सनल असिस्टेंट-  383 पद

शैक्षणिक योग्यता

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करनी होगी या उनके पास किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी  कैटेगरी के उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करते समय 100 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।  वहीं महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन फीस में छूट दी गई है।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार दिए गए पदों के तहत भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

DSSSB Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

- होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

- आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें।

-  आवेदन फीस का भुगतान करें।

- अब फॉर्म जमा करें।

सैलरी

सीनियर  पर्सनल असिस्टेंट-  47,600  से 1,51,100 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट- 29,200  से 92,300 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

पर्सनल असिस्टेंट- 44,900  से 1,42,400 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें