Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Recruitment 2024: Apply for recruitment to Pharmacist Nursing Officer and other posts from tomorrow

DSSSB Recruitment 2024: फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती को कल से करें आवेदन

दिल्ली में फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पदों पर सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। डीएसएसएसबी की ओर से 1896 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Feb 2024 03:49 PM
share Share

DSSSB Recruitment 2024 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (डीएसएसएसबी) ने फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीएसएसएसबी की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 को शुरू होगी। आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2024 है। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : चयन आयोग की इस वैकेंसी में कुल 1896 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

रिक्तियों का ब्योरा :
फार्मासिस्ट: 318
नर्सिंग ऑफिसर: 1507
संसाधन केंद्र समन्वयक: 12
आया: 21
कुक (पुरुष): 18
रसोइया (महिला): 14
अनुवादक (हिन्दी): 2
अनुभाग अधिकारी (एचआर): 4

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क : इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। महिला अभ्यर्थी और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग से आने वाले और एक्स सर्विसमैन वर्ग वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा कराएं।
  • आवेदन जमा कराएं और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन प्रिंटआउट कराकर रख लें। 

अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत शर्तों के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख सकते हैं- 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें