Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Recruitment 2023: Delhi Subordinate Services Selection Board invites applications for 238 posts see selection process

DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 238 पदों के लिए मांगे आवेदन, देखिए चयन प्रक्रिया

DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में आवेदन करने के

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 07:07 PM
share Share

DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएसएसएसबी के इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 238 पदों योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 9 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की शर्तें आगे पढ़ सकते हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 09-03-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07-04-2023

रिक्तियों का ब्योरा:
इंस्ट्रक्टर मिलराइट: 7 पद
तकनीकी सहायक: 2 पद
मेंटेनेंस मैकेनिक: 1 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर: 159 पद
रोजगार कौशल प्रशिक्षक: 18 पद
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर : 26 पद
वर्कशॉप अटेंडेंट: 45 पद

आवेदन योग्यता :
जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन या हाल के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।


चयन प्रक्रिया :
डीएसएसएसबी की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड से होगी। अभ्यर्थियों के मार्क्स की गणना प्रोरेटेड बेसिस (यथानुपात के आधार) पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क:
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है। एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी केे लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें