Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB MTS Vacancy 2024: 10th pass apply today Delhi MTS Recruitment single state exam dates eligibility posts

DSSSB MTS : दिल्ली में 567 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एक चरण में होगी परीक्षा

DSSSB Vacancy : एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की गई है। 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 567 पद भरे जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Feb 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 8 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की गई है। 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 567 पद भरे जाएंगे। 253 पद अनारक्षित हैं। 183 ओबीसी, 31 एससी, 40  एसटी और 60 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। दोनों पदों की भर्तियों के लिए अभ्यर्थी dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। महिला एवं बाल कल्याण विभाग में एमटीएस के 194, सामाजिक कल्याण में 99, ट्रेनिंग टेक्निकल एजुकेशन में 86, प्रिंसिपल अकाउंट्स ऑफिस में 64, विधानसभा सचिवालय में 32, डीएसएसएसबी में 13 पद हैं। आवेनद की अंतिम तिथि 8 मार्च है।

आयु सीमा - कुछ विभागों के पदों के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष तो कुछ के लिए 18-27 वर्ष तक रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एसटी एससी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान - 18000 - 56900 रुपये। लेवल-1, ग्रुप सी।

चयन - वन टियर एग्जाम । 2 घंटे की परीक्षा में 200 एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयनेस, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, टेस्ट ऑफ  हिंदी लेंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, टेस्ट ऑफ इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन से से 40-40 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें 
    
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें