DSSSB Exam dates : असिस्टेंट, स्टोर कीपर, शिक्षक समेत कई पदों की भर्ती परीक्षा तिथि जारी
DSSSB Exam dates : डीएसएसएसबी ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, पीजीटी, जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट, स्टोर अटेंडेंट, असिस्टेंट स्टोर कीपर समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी की है।
DSSSB Exam dates : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने मार्च में आयोजित होने वाली विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। डीएसएसएसबी ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, पीजीटी (फाइनल/आर्ट्स/ पेंटिंग), जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, स्टोर अटेंडेंट, असिस्टेंट स्टोर कीपर, पर्सनल असिस्टेंट एंड सीनियर पर्नसल असिस्टेंट, ड्राफ्टमैन, लाइब्रेरियन समेत कई पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है। ये भर्ती परीक्षाएं 2 मार्च 2024 से 10 मार्च, 16 से 18, 23, 30 और 31 मार्च 2024 को होगी। आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर पद वार भर्ती परीक्षा तिथि की डिटेल्स जारी कर दी गई है।
यहां देखें पद और परीक्षा तिथियां
- 02 मार्च को मैनेजर (सिविल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। मैनेजर (मैकेनिकल) और मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
- जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 03 मार्च, 9 मार्च, 10, 16, 17, 18 और 30 व 31 मार्च को होगी। ये तीन शिफ्ट में होगी- सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक, और शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक।
- जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल/ सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल के पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा 4 मार्च को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी।
- पीजीटी फाइन आर्ट्स, पेंटिंग, एग्रीकल्चर पदों की भर्ती परीक्षा 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
- क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा 5 मार्च, 6 मार्च, 9 मार्च, 16 मार्च, 17 मार्च, 18 और 30 मार्च को होगी।
- मैनटेंस मैकेनिक पदों की भर्ती परीक्षा 5 मार्च को सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक होगी।
- असिस्टेंट स्टोर कीपर पदों की भर्ती परीक्षा 7 मार्च को सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक होगी।
- स्टोर अटेंडेंट पदों की भर्ती परीक्षा 7 मार्च को सुबह 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी।
- पर्सनल असिस्टेंट एंड सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों की भर्ती परीक्षा 8 मार्च, 17 मार्च, 23 मार्च, 31 मार्च को होगी।
डीएसएसएसबी ने कहा है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट रखें। परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तिथि व टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। अभ्यर्थी अपडेट के लिए ओएआरएस पोर्टल चेक करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।