Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Exam dates: Delhi Government jobs exam Dates recruitment exams dates TGT PGT and Nursing Officer released

DSSSB Exam dates : टीजीटी, पीजीटी व नर्सिंग ऑफिसर समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी

DSSSB ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त टीजीटी, पीजीटी, नर्सिंग ऑफिसर , बुक बाइंडर समेत  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अगस्त व सितंबर माह में प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 04:32 PM
share Share

DSSSB Exam dates : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त टीजीटी, पीजीटी, नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर लैब टेक्निशियन, बुक बाइंडर, ओटी असिस्टेंट व कुक समेत  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अगस्त व सितंबर माह में प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर पद वार भर्ती परीक्षाओं की तिथि व शिफ्ट डिटेल्स जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 12 अगस्त, 13 अगस्त, 14 अगस्त, 16 अगस्त, 27 अगस्त, 03 सितंबर, 5 सितंबर, 6 सितंबर 2024 को होगी। 12 अगस्त को सीनियर लेबोरेट्री असिस्टेंट, असिस्टेंट डाइटीशियन, डेंटर हाइजिनिस्ट के पदों के लिए भी परीक्षा होगी। 

13 अगस्त को सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री), वायरलेस रेडियो ऑपरेटर, 14 अगस्त को ओटी असिस्टेंट, प्रेजरवेशन सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा, 16 अगस्त को असिस्टेंट माइक्रोफोटोग्राफिस्ट, 27 अगस्त को टीजीटी उर्दू, टीजीटी पंजाबी की भर्ती परीक्षा होगी।     5 सितंबर को कुक पुरुष, 6 सितंबर को होमियोपैथी फार्मासिस्ट व कुक महिला, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर और 26 सितंबर को रिसोर्स सेंटर कॉर्डिनेटर व पीजीटी ग्राफिक्स के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी।  

उपरोक्त सभी तिथियों पर परीक्षा तीन शिफ्टों में होनी हैं, इसलिए अभ्यर्थी अपने एग्जाम की शिफ्ट भली भांति चेक कर लें। 

डीएसएसएसबी ने कहा है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट रखें।  परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तिथि व  टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। अभ्यर्थी अपडेट के लिए ओएआरएस पोर्टल चेक करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें