DSSSB Exam Dates: DTC व शिक्षा विभाग के पद भरने की प्रक्रिया शुरू, कई भर्तियों की परीक्षा तिथियां जारी
DSSSB ने विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है। DTC और शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभागों से जुड़े पदों को नए परीक्षा कार्यक्रम में शामिल किया है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभागों से जुड़े पदों को नए परीक्षा कार्यक्रम में शामिल किया है। बोर्ड की ओर से 21 से 25 जून तक दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बोर्ड ने जारी आदेश में कहा है कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर और ई मेल एड्रस अपेडट कर सकते हैं। विभाग की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जल्द ही प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड की तरफ से जिन पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है, उनके लिए आवेदन बीते वर्ष किए गए थे, लेकिन लंबे समय तक परीक्षा कार्यक्रम जारी न होने से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम के 5 बजे तक होगी।
हालांकि कुछ दिवसों में परीक्षा की पालियों का समय परिवर्तित होगा, लेकिन उस दिन भी परीक्षा दो ही पालियों में आयोजित की जाएगी।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने शेड्यूल जारी किया
कब कौन सी परीक्षा
- 21 जून को पीजीटी ईवीजीसी, पीजीटी अंग्रेजी, अर्थशास्त्रत्त्
- 22 जून को पीजीटी हॉर्टिकल्चर, पीजीटी पंजाबी, पीजीटी दर्शनशास्त्रत्त्
- 23 जून को मैनेजर मैकेनिकल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, मैनेजर एकाउंट
- 24 जून को सहायक अध्यापक नर्सरी, टीजीटी कंप्यूटर साइंस
- 25 को टीजीटी कंप्यूटर साइंस, डिप्टी मैनेजर एकाउंट, शिफ्ट इंचार्ज, टेलर मास्टर की परीक्षा होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।