DSSSB Exam date: टीजीटी, पीजीटी और असिस्टेंट समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित
DSSSB Exam date: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी ) ने कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। इसके अनुसार लैब असिस्टेंट (जीव विज्ञान), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और लैब असिस्टेंट (बैलिस्टिक्स) स
DSSSB Exam date: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी ) ने कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। इसके अनुसार लैब असिस्टेंट (जीव विज्ञान), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और लैब असिस्टेंट (बैलिस्टिक्स) एग्जाम 6 फरवरी 2024, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर एवं टीजीटी कंप्यूटर साइंस परीक्षा 7 फरवरी 2024 को, पीजीटी अंग्रेजी (मेल), ललित कला (फीमेल) एवं संस्कृत भर्ती परीक्षा 13 फरवरी 2024 को, सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 14 फरवरी 2024 को, सहायक ग्रेड-3, वैज्ञानिक सहायक (बैलिस्टिक्स), शिल्प प्रशिक्षक ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - डिग्री परीक्षाओं के लिए परीक्षा 15 फरवरी 2024 को, सांख्यिकी सहायक भर्ती एग्जाम 16 फरवरी 2024, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी), वर्कशॉप अटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर), वर्कशॉप अटेंडेंट 17 फरवरी 2024 को होगी।
18 फरवरी को वर्कशॉप अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट फोटो, क्राफ्ट इंस्ट्रक्चर इलेक्ट्रिशियन (डिग्री डिप्लोमा होल्डर के लिए), सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बैलिस्टिक) पदों की भर्ती परीक्षा होगी।
डीएसएसएसबी ने कहा है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट रखें। परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तिथि व टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। अभ्यर्थी अपडेट के लिए ओएआरएस पोर्टल चेक करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।