DSSSB Teacher Recruitment Result: टीजीटी सामाजिक विज्ञान का परिणाम 25 को आएगा
DSSSB Teacher Recruitment Result: डीएसएसएसबी ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग का परिणाम जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है। दिल्ली टीजीटी समाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट dsssb.delhi.gov.in पर इसी.
DSSSB TGT Recruitment Result: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान (महिला) वर्ग का परीक्षा परिणाम 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से कहा गया कि पोस्ट कोड 40/21 से जुड़ा परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड की तरफ से काम चल रहा है।
इसके साथ ही डीएसएसएसबी ने टीजीटी हिन्दी (पुरुष) पोस्ट कोड-34/21 का रिजल्ट भी 02 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया है जिसे अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने बताया कि टीजीटी हिन्दी की कुल 556 वैकेंसी थी जिनके लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
10 दिन पहले जारी हुआ था टीजीटी मैथ्स का रिजल्ट
इससे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी मैथ्स का रिजल्ट 27 जुलाई 2022 को यानी 10 दिन पहले जारी किया जा चुका है। डीएसएसएसबी टीजीटी मैथ्स भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में कुल 588 उम्मीदवारों को प्रोविजनली टीजीटी मैथ्स के पद के लिए चुना गया है।
टीजीटी मैथ्स की परीक्षा 2 और 4 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। 6 जनवरी 2022 को इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 9672 उम्मीदवारों के मार्क्स स्टेटमेंट जारी किए गए थे। अब बोर्ड ने लिखित परीक्षा के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए हैं। डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट भी देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।