DRRMLIMS Sister Recruitment Result 2023: लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, 431 पदों पर मिलेगी नियुक्ति
DRRMLIMS Sister Recruitment Result 2023: लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा के 24 घंटे के भर्ती संस्थान प्रशासन ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। दो से ती
DRRMLIMS Sister Recruitment Result 2023: लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा के 24 घंटे के भर्ती संस्थान प्रशासन ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। दो से तीन दिन में परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच शुरू होगी। उसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। डीआरआरएमएलआईएमएस सिस्टर ग्रेड-II भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://drrmlims.ac.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक- DRRMLIMS Sister Recruitment Result 2023
लोहिया संस्थान में करीब 10 साल बाद नियमित भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 431 पदों पर नर्सिंग की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। संस्थान निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि शनिवार को शनिवार को प्रदेश के 33 केंद्रों में नर्सिंग भर्ती परीक्षा हुई। 8300 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें लगभग चार हजार अभ्यर्थी शामिल थे। इससे पहले देश के 92 सेंटरों में भर्ती परीक्षा हुई थी। गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी ने परीक्षा कराई। केंद्रों में बिजली, कम्प्यूटर समेत दूसरी समस्या हुई थी। नाराज अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। अव्यवस्था के मद्देनजर संस्थान प्रशासन ने जांच के बाद 18 केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी। शनिवार को दोबारा परीक्षा कराई गई थी। निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक व अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के बाद नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।