Hindi Newsकरियर न्यूज़DRRMLIMS Recruitment 2022: Recruitment for 534 Posts in Dr Ram Manohar Lohia Hospital Lucknow Apply Online

DRRMLIMS Recruitment 2022 : डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में 534 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

DRRMLIMS Lucknow Recruitment 2022 Notification : डॉ राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRMLIMS), लखनऊ ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Oct 2022 06:04 PM
share Share

DRRMLIMS Lucknow Recruitment 2022 : डॉ राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRMLIMS), लखनऊ ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आरएमएलआईएमएस लखनऊ की इस भर्ती में योग्य व इच्छुक महिला/पुरुष अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए विभिन्न पदों की कुल 534 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी अस्पताल की वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीआरआरएमएलआईएमएस लखनऊ की इस नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती में साइंटिस्ट-बी (न्यूक्लीयर मेडिसिन), जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO), कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट-ए, साइंटिस्ट ए, सिस्टर ग्रेड-II , असिस्टेंट डाईटीशियन, लाइब्रेरियन ग्रेड-III, स्टोरकीपर कम परचेज असिस्टेंट, जूनियर (इलेक्ट्रिकल), स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड-III, टेक्नीशियन, लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) और स्टेनोग्राफर के पदों  पर भर्ती होनी है।

आपको बता दें कि डीआरआरएमएलआईएमएस की इस भर्ती का अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीद है कि अक्टूबर के तीसरे  या चौथे सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी होगा।

ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर के तीसर व चौथे सप्ताह में शुरू होंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर 2022 तक हो सकती है।

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थियों का बता दें कि शैक्षिक योग्यता,  आयु सीमा आदि के बारे में  विस्तृत जानकारी कम्प्लीट नोटिफिकेशन जारी होने  के बाद ही मिल सकेगी।

चयन प्रक्रिया -
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू/स्किल टेस्ट, डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के जरिए किया जाएगा।

DRRMLIMS लखनऊ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन:
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद  DRRMLIMS Lucknow के नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन योग्यता आदि चुनें।
होम पेज पर दिए Apply Online पर क्लि करें या वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाएं।
आवेदन फॉर्म भरें ।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट करें।

DRRMLIMS Lucknow Recruitment 2022 Notification

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें