Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़DRDO s Defense Metallurgical Research Laboratory recruitment computer operator Machinist Welder ITI Apprenticeships posts

DRDO की डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी ने निकाली कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

DRDO की डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी ने फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कुल 127 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह जान लें, कैसे भरना है फॉर्म

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 May 2024 10:58 AM
share Share

DRDO Recruitment 2024: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक पार्ट डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आईटीआई अप्रेंटिसशिप के 127 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न ट्रेडों में भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के नाम और उनकी संख्या

फिटर-20  पद

टर्नर-8  पद

मशीनिस्ट-16  पद

वेल्डर-4  पद

इलेक्ट्रीशियन-12

इलेक्ट्रॉनिक्स-4  पद

कोपा- 60  पद

कारपेंटर-2  पद

बुक बाइंडर-1 पद

शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने एनसीवीटी और एससीवीटी से आईटीआई  से आईटीआई पास सर्टिफिकेट हासिल किया है, वे इस पद आवेदन कर सकते हैं।

कब है आवेदन की आखिरी तारीख

आईटीआई अप्रेंटिसशिप के 127 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें, ताकि अंतिम समय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

 आवेदन करने के इच्छुक संभावित उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org पर अधिसूचना लिंक में दिए गए Google फॉर्म को पूरा करना होगा। नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

जानें- कैसे करना है आवेदन

आईटीआई अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वह फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org  पर जाना होगा। जिसके बाद होम पर ' DMRL DRDO recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा। अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करते हुए आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए। फिर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें