Download UP Board Marksheet PDF : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की 10 खास बातें
Download UP Board Marksheet PDF : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in के अलावा livehindustan.com पर भी देखें जा सकते...
Download UP Board Marksheet PDF : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in के अलावा livehindustan.com पर भी देखें जा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाला है। यहां पढ़ें रिजल्ट की 10 खास बातें -
1- 10वीं में 99.52 फीसदी और 12वीं में 97.88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
2 - इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,06,278 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 29,96,031 कक्षा 10वीं के और 26,10,247 कक्षा 12वीं के विद्यार्थी थे।
3- इंटर में 97.47 फीसदी लड़के और 98.40 फीसदी लड़कियां सफल रहे। यानी लड़कियां 0.93 फीसदी ज्यादा पास हुईं।
4- हाईस्कूल में 99.52 प्रतिशत लड़के और 99.55 प्रतिशत लड़कियां सफल हुए हैं। 10वीं में लड़कियों का पास फीसदी लड़कों की तुलना में .03 फीसदी ज्यादा है।
5- हाईस्कूल में 82238 परीक्षार्थियों को सामान्य रूप से प्रमोट किया गया है। जबकि इंटर में 62506 विद्यार्थियों को सामान्य रूप से प्रमोट किया गया है।
6- ऐसे विद्यार्थी जो थ्योरी से जोड़े गए अंको के मुताबिक पास नहीं थे लेकिन आंतरिक मूल्यांकन में वह पास थे, उन्हें पास कर दिया गया गया है।
7- ऐसे छात्र जो 9वीं 11वीं के वार्षिक परीक्षा के अंक नहीं थे या जिनके 10वीं 12वीं के प्री बोर्ड के अंक नहीं थे, उन्हें बिना अंकों प्रमोट कर दिया गया है।
8- 12वीं का परिणाम तैयार करने के लिए छात्रों के कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के आंतरिक अंकों को आधार बनाया गया। कक्षा 10वीं के अंकों का 50 फीसद, जबकि कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के आंतरिक अंकों का क्रमशः 40 और 10 फीसद वेटेज लिया गया।
9- बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के शुल्क नहीं लिया जाएगा।
10- इस बार रिजल्ट मूल्यांकन नीति से जारी किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प इस बार नहीं मिलेगा। इस बार न टॉपर लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी नहीं किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।