Hindi Newsकरियर न्यूज़Download UP Board Admit Card 2022: upmsp UP Board Secretary told when and how students will get admit cards

Download UP Board Admit Card 2022 : यूपी बोर्ड सचिव ने बताया, छात्रों को कब और कैसे मिलेंगे एडमिट कार्ड

Download UP Board Admit Card 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने के चलते प्रवेश पत्र निर्गत करने की...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजTue, 15 March 2022 04:27 PM
share Share

Download UP Board Admit Card 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने के चलते प्रवेश पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। छात्र स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उनके विद्यालय के प्रधानाचार्यों को 17 मार्च तक प्राप्त हो जाएगा।

 सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने सभी डीआईओएस को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए डबल लॉक में रखवाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

हर परीक्षार्थी को अपनी उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नंबर एवं आंसर शीट का नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करे। कक्ष निरीक्षक ये सुनिश्चित करें कि उक्त आदेश का पालन किया गया है।

इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में 27,81,654  और 12वीं में 24,1,035 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा राज्य के 8373 केंद्रों पर कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें