Download SSC CGL Admit Card 2020: एसएससी सीजीएल टीयर-1 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
Download SSC CGL Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बहुत जल्द कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा ( एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2020) का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। हाल ही में एसएससी ने एसएससी...
Download SSC CGL Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बहुत जल्द कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा ( एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2020) का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। हाल ही में एसएससी ने एसएससी सीजीएल का एप्लीकेशन स्टेट अपनी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया था। जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं, वह अपने एडमिट कार्ड एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी सीजीएल ऑनलाइन एग्जाम 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होंगे। वहीं एसएससी CGL 2019 Tier 2 और Tier III 22 से 25 तक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती होगी।
चार चरणों पर दारोमदार
सीजीएल की लिखित परीक्षा चार स्टेज में होती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (टीयर-1), मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है। टीयर-1 परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इसके चार चरण होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहता है। *प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों है।
टीयर-1 के चार सेक्शन
- जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग ' जनरल अवेयरनेस
- क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड ' इंग्लिश लैंग्वेज व कॉ्प्रिरहेंशन
प्रश्नों की प्रवृत्ति को समझें
इस एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सेक्शन में प्रश्न वर्बल व नॉन वर्बल टाइप के होते हैं। इसके अलावा ज्यादातर प्रश्न एनॉलागीज, सिमिलरटीज, डिफरेंसेज, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस कॉन्सेप्ट, ऑब्जर्वेशन, अर्थमेटिक रीजनिंग, कोडिंग व डीकोडिंग तथा नॉन वर्बल सीरीज पर आते हैं। इन प्रश्नों का उत्तर तभी दे पाएंगे, जब आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड मजबूत होगा। अन्यथा प्रश्नों को लेकर उलझे रहेंगे।
सामयिक घटनाओं से अपडेट रहें
जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत उम्मीदवारों के आसपास के वातावरण एवं समाज के संदर्भ मे जागरूकता संबंधी परीक्षण, प्रतिदिन घटित होने वाली प्रमुख घटनाओं, करेंट अफेयर्स, भारत एवं पड़ोसियों से संबंध के अलावा इतिहास, भूगोल, कला-संस्कृति, आर्थिक परिदृश्य आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ बनाएं
इंग्लिश कॉ्प्रिरहेंशन के सेक्शन में उम्मीदवारों से अंग्रेजी भाषा की पकड़ जानने की कोशिश की जाती है। साथ ही लिखने-पढ़़ने की योग्यता के अलावा व्याकरण, ऐसे राइटिंग, पैराग्राफ राइटिंग, लेटर राइटिंग से जुड़े प्रश्न आते हैं। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। ध्यान से हर प्रश्न का उत्तर दें।
काम आएंगे ये पांच टिप्स
- सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें, ताकि पढ़ने में आसानी हो।
- प्रतिदिन की कवरेज शामिल करें छात्र
- कोई संदेह कल पर न टालें
- स्कोरिंग टॉपिक को लेकर गंभीर रहें
- जो प्रश्न न आ रहा हो, उसे छोड़ दें
फॉर्मूले के आधार पर बढ़ें
- क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड में गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं। ये मुख्य रूप से दसवीं व बारहवीं स्तर के होते हैं।
- ये सवाल पूरी तरह से फॉर्मूला पर आधारित होते हैं। इसके लिए नियमित रूप से मैथ्स के फॉर्मूले के साथ उनके सवालों की प्रैक्टिस करनी जरूरी होती है। ये सवाल मुख्य रूप से नंबर सिस्टम, दो नंबरों के बीच में संबंध, लाभ-हानि, प्रतिशतता, टेबल व ग्राफ का प्रयोग, मेंशुरेशन, समय-दूरी तथा औसत दूरी के होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।