Hindi Newsकरियर न्यूज़download rrb group d result today from your mobile here is direct link

RRB Group D Result जारी: मोबाइल पर यूं देखें जोनवाइज आरआरबी ग्रुप डी परिणाम, देखें Direct Link

आरआरबी ग्रुप डी परिणाम 2018 की घोषणा आज हो गई है। इस के साथ-साथ संशोधित आंसर-की, मेरिट मार्क्स, व्यक्तिगत स्कोर भी जारी होंगे। करीब 1.80 करोड़ उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए वैध रजिस्ट्रेशन करवाया...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 4 March 2019 04:15 PM
share Share

आरआरबी ग्रुप डी परिणाम 2018 की घोषणा आज हो गई है। इस के साथ-साथ संशोधित आंसर-की, मेरिट मार्क्स, व्यक्तिगत स्कोर भी जारी होंगे। करीब 1.80 करोड़ उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए वैध रजिस्ट्रेशन करवाया था। जबकि 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। अनुमान है कि एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों में से 1 फीसदी उम्मीदवारों को ही पीईटी के लिए क्वालिफाई घोषित करेगी।

रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट के इंतजार के बीच आरआरबी एनटीपीसी और आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। उम्मीदवार इंतजार के साथ-साथ जमकर इन भर्तियों के आवेदन कर रहे हैं।

यहां जानें कैसे आप नतीजे मोबाइल पर चेक कर सकते हैं- 

यहां देखें रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक 

आरआरबी वेबसाइट्स के Direct लिंक-> 

RRB Group D results 2019: यूं कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप चाहे तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। 
स्टेप 2- Click here to view score of Level 1 of 7th CPC  के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। लॉग इन करें। 
स्टेप 4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें