download rrb group d 2018 admit card: यूं डाउनलोड करें प्रवेश पत्र, देखें Steps
download rrb group d 2018 admit card: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितंबर को है, उनके एडमिट...
download rrb group d 2018 admit card: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितंबर को है, उनके एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यहां जानिए आज कैसे आप आरआरबी की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूं डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी - रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे। यहां पाएं अपने आरआरबी पर क्लिक करें।
हर आरआरबी के Direct Link
Link: Ahmedabad, Ajmer, Allahabad, Bangalore, Bhopal. Bhubaneshwar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur. Guwahati, Jammu. Kolkata, Malda
स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें। आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।
स्टेप-4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।