Hindi Newsकरियर न्यूज़Download REET 2021 Notification PDF : Rajasthan REET rtet notification 2021 out

Download REET 2021 Notification PDF : यहां देखें राजस्थान रीट नोटिफिकेशन

Download REET 2021 Notification PDF : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट 2021 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 जनवरी से रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Jan 2021 06:47 PM
share Share
Follow Us on

Download REET 2021 Notification PDF : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट 2021 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 जनवरी से रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। योग्यता व न्यूनतम अंक प्रतिशत से जुड़ी विस्तृत जानकारी 11 जनवरी से ही बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र जारी होंगे और 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है।  
इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। 

यहां देखें पूरा रीट नोटिफिकेशन


आपको बता दें कि रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। 

अब यूजी या पीजी किसी एक स्तर में 50% या अधिक अंक वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रीट लेवल-1 में बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे। लेवल-1 में बीएसटीसी ( डीएलएड ) वाले ही शामिल होंगे। बीएड वालों को रीट लेवल-2 में रखा जाएगा। गौरतलब है कि रीट परीक्षा में बीएड स्टूडेंट्स को भी लेवल - 1 परीक्षा में शामिल किए जाने की खबर के बाद बीएसटीसी कैंडिडेट्स इस बात से नाराज थे। इस मामले पर उन्होंने ट्विटर पर कैंपेन ( 'लेवल1st_से B.ed को बाहर करो' ) भी चलाया था। 

- बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे। बीएड वाले शामिल नहीं। क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है। प्रदेश में इसकी कोई संस्था नहीं।
- पहले रीट के लिए स्नातक में 50% अंकों के साथ बीएड जरूरी था। अब बीएड के साथ स्नातक या पीजी में किसी भी एक में 50% अंक होने चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें