Download NEET Answer Key 2022 PDF : नीट आंसर-की Direct Link, neet.nta.nic.in पर होने वाला है एक्टिव
Download NEET Answer Key 2022 PDF : नीट 2022 परीक्षा दे चुके लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से नीट आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। नीट आंसर-की पहले कल जारी होने वाला थी लेकिन कुछ वजहों से यह जारी नहीं हो सकी।
Download NEET Answer Key 2022 PDF : नीट 2022 परीक्षा दे चुके लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से नीट आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। नीट आंसर-की पहले कल जारी होने वाला थी लेकिन कुछ वजहों से यह जारी नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर छात्र लगातार नीट आंसर-की ( NEET 2022 answer key) जारी करने की मांग कर रहे हैं। अब नीट आंसर-की आज 31 अगस्त 2022 को जारी होने पूरे आसार हैं। नीट परीक्षार्थी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स इसका इंतजार है।
आंसर-की के साथ ही नीट ओएमआर आंसर शीट ( NEET OMR answer sheet) और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट (NEET recorded response sheet) भी जारी होगी। नीट परीक्षार्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स चैलेंज (200 रुपये प्रति प्रश्न) पाने का भी मौका मिलेगा। इसके बाद नीट रिजल्ट ( NEET Result 2022 ) 7 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे।
इस साल कुल 18,72,329 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। 2021 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 2.5 लाख की वृद्धि हुई थी। नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी।
NEET Answer Key 2022: नीट आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
- नीट आंसर-की जारी होने के बाद वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- NEET answer keys 2022 पर क्लिक करें।
- अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड आदि से लॉगइन करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
- डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट करने के बाद आंसर की आपके सामने होंगी।
नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
4 सितंबर को इन जगहों पर होगा रीएग्जाम
एनटीए 4 सितंबर को देश के छह केंद्रों पर नीट का आयोजन दोबारा करेगी। इनमें उन छात्राओं को बैठने का मौका मिलेगा, जिन्हें पिछले महीने केरल के कोल्लम जिले में एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व कथित तौर पर इनरवियर उतारने को मजूबर किया गया था। एनटीए ने प्रभावित छात्राओं को कोल्लम में 4 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने की इजाजत दी है। कोल्लम के अलावा, राजस्थान में दो केंद्रों, मध्य प्रदेश में दो जबकि यूपी में एक केंद्र पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।