Hindi Newsकरियर न्यूज़Download CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2020: bihar police constable call letter to be released tomorrow latest updates

Download CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

Download CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2020: केन्द्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 8 मार्च को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2020 12:34 AM
share Share
Follow Us on

Download CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2020: केन्द्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 8 मार्च को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बुधवार दोपहर को एडमिट कार्ड का लिंक जारी किया गया था। लेकिन परीक्षार्थी उस पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे। लेकिन देर शाम वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए। अब उम्मीदवार उस लिंक के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पा रहे हैं। सीएसबीसी ने एक दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले जारी नोटिस में कहा गया था कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड 20 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन ये 19 फरवरी को ही जारी कर दिए गए।  पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से चार बजे तक होगी। अगर कोई उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वह 4 मार्च और 5 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के पास), पटना स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र की सूची जारी
8 मार्च को होने जा रही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी कर दी गई है। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप आपना सेंटर चेक कर सकते हैं। हर रोल नंबर के आगे उसका एग्जाम सेंटर दिया गया है। फर्स्ट और सेकेंड दोनों शिफ्ट की अलग अलग सेंटर लिस्ट जारी की गई है। 

आपको बता दें कि ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों को भरने के लिए हो रही है। बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी। 12 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अचानक स्थगित कर दी गई थी। इसमें करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। अब यह परीक्षा 8 मार्च, 2020 को होगी। 
 
12 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर जाने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ की गई थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मंगलवार को पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षण में परीक्षा केंद्रों पर आने से बचने और समय से पूर्व पहुंचने की अपील भी जारी की थी। हालांकि इसके अगले ही दिन परीक्षा स्थगित कर दी गई, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें