Hindi Newsकरियर न्यूज़Download BPSC 68th PT Admit Card: BPSC issued 6 important rules with admit card

Download BPSC 68th PT Admit Card : एडमिट कार्ड के साथ बीपीएससी ने जारी किए 6 अहम नियम

Download BPSC 68th PT Admit Card : बीपीएससी 68वीं  प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी bpsc.bih.nic.in व और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते ह

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 04:26 PM
share Share

Download BPSC 68th PT Admit Card : बीपीएससी 68वीं  प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी bpsc.bih.nic.in व और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिनकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। अभ्यर्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे। आयोग ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस भी जारी की हैं जिसके छह प्वॉइंट हैं।

1. उम्मीदवारों को प्रोविजनल तौर पर प्रवेश की अनुमति दी गई है। उनकी पात्रता के संबंध में अंतिम फैसला इंटरव्यू के समय आवेदन में दिए गए तथ्यों की विधिवत जांच सत्यापन के बाद किया जा सकेगा। 

2. परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश सुबह 9.30 से शुरू हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले 11 बजे तक ही एग्जाम हॉल में एंट्री की अनुमति दी जाएगी। 

3. ओएमआर शीट में किसी तरह का चिह्न, रेखांकन, अंकन करना मना है। एडमिट कार्ड पर छपे आवश्यक निर्देश व ओएमआर आंसरशीट पर अंकित सभी निर्देशों को उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें और उसका पालन करें। 

4. मार्कर, व्हाइटनर, फ्लूड, ब्लेड व इरेजर को परीक्षा कक्ष में ले जाना मना है। इसका इस्तेमाल ओएमआर आंसर शीट में करने से एक चौथाई अंक दंड के तौर पर कटेगा। 

5.  परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना वर्जित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार माना जाएगा। 

6. कदाचार में लिप्त पाए जाने / परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पाए जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षेों के लिए व परीक्षा सें संबंधित भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें