Download BPSC 67th Prelims Result Pdf : यहां से डाउनलोड कर चेक करें अपना रोल नंबर
Download BPSC 67th Prelims Result Pdf : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 11 हजार 607 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। मेन्स के आवेदन दो दिन में शुरू होंगे।
Download BPSC 67t Prelims Result Pdf : बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार की देर शाम 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 11 हजार 607 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। 6 लाख एक हजार 69 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, पर 3,20,656 ही प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए। तय पूर्णांक से कम अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 45 हजार 667 रही। आयोग की ओर से दो लाख 74 हजार 989 छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर कटऑफ जारी किया गया। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 113 व अनारक्षित महिला का 109 रहा। आयोग के सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो दिनों में शुरू होगी।
यह रहा कटऑफ
- अनारक्षित वर्ग - 113
- अनारक्षित वर्ग महिला - 109
- ईडब्ल्यूएस - 109
- ईडब्ल्यूएस महिला - 105
- एससी - 104
- एससी महिला - 93
- एसटी - 100
- एसटी महिला - 96
- ईबीसी - 109
- ईबीसी महिला - 102
- बीसी - 109
- बीसी महिला - 105
- बीसीएल - 103
बीपीएससी मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू होगा। रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।