Hindi Newsकरियर न्यूज़Download AISSEE Admit Card Direct Link : NTA released AISSEE Sainik school exam admit card

Download AISSEE Admit Card Direct Link : जारी हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड

Download AISSEE Admit Card : सैनिक स्कूल में छठीं से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 8 जनवरी 2023 को होगी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 5 Jan 2023 07:42 AM
share Share
Follow Us on

Download AISSEE Admit Card : सैनिक स्कूल में छठीं से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 8 जनवरी 2023 को होगी। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड aissee.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए स्टूडेंट्स को उनके परीक्षा शहर की जानकारी दे दी गई थी। स्टूडेंट्स सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड न समझें। एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिया गया है। एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ली जायेगी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ अंकों की परीक्षा होगी। 

ऑनलाइन आवेदन के लिए एनटीए द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है। अगर किसी तरह की दिक्कतें होगी तो 011-4074590000 और 011-69227700 हेल्पलाइन नंबर पर जारी किया है। 

Sainik School Admit Card 2023 : यूं करें डाउनलोड
-  aissee.nta.nic.in पर जाएं।
- Download Admit Card- AISSEE - 2023 के लिंक पर क्लिक करें 
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की डिटेल डालें। 
- सब्मिट करने पर आपका आपक एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे। परीक्षा के बाद इसकी आंसर-की भी जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें